जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई।बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर मुश्किलों में नजर आ रहे हैं। दरअसल दोनों के खिलाफ एक और मामला सामने आया है ।
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है और मुंबई में एफआईआर भी दर्ज करायी गई है।
मीडिया रिपोट्र्स में पता चला है कि नितिन बराई नामक एक शख्स ने बांद्रा पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी है और बताया है कि शिल्पा और राज एक फर्म के जरिए साल 2014 से उसके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने शिल्पा शेट्टी,राज कुंद्रा समेत अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 409, 420, 506, 34 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
कहा जा रहा है कि पुलिस बहुत जल्द इस मामले में आरोपियों से पूछताछ करने के लिए बुला सकता है। जानकारी मिल रही है कि पुलिस राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी से पूछताछ कर सकती है।
यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे प्रदूषित 10 जगहों में शामिल है भारत के ये 3 शहर
यह भी पढ़ें : मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला
राज कुंद्रा पोर्न वीडियो बनाने और उसे अपलोड करने के मामले में जेल की हवा भी खा चुके हैं। काफी मुश्किल से उनको जमानत मिली थी। इसके बाद से वो मीडिया से किनारा कर रहे हैं और किसी तरह का बयान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में नये मामले में एक बार फिर दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती है। अब देखना होगा दोनों का अगला कदम क्या होता है।
यह भी पढ़ें : प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर के हालात चिंताजनक
यह भी पढ़ें : मोदी की 4 घंटे की रैली के लिए 23 करोड़ रुपये खर्च करेगी एमपी सरकार
यह भी पढ़ें : One Day Trophy में Lucknow के 5 स्टार छा जाने को हैं तैयार