Saturday - 26 October 2024 - 4:28 PM

Video : शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा-अलविदा

जुबिली स्पेशल डेस्क

शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो शेयर करके किया है।

वीडियो में अपने संन्यास का ऐलान करते हुए सबका शुक्रिया अदा किया है। क्रिकेट से सन्यास लेते हुए उन्होंने खासतौर से अपने परिवार, बचपन के कोच, टीम इंडिया और बीसीसीआई को धन्यवाद कहा।

Shikhar Dhawan was dismissed for 70 off 50 balls•Mar 30, 2024•BCCI

धवन इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था। इस मैच में उनके बल्ले से सिर्फ तीन रन ही निकले थे।धवन ने संन्यास लेते हुए कहा कि वो सुकून में हैं. रिटायरमेंट लेते हुए उन्हें किसी बात की दुख नहीं है, क्योंकि उन्होंने देश के लिए बहुत खेला है।

धवन के करियर पर एक नजर

भारत के लिए खेलते हुए धवन का काफी अच्छा रहा है। उन्होंने बतौर सलमी बल्लेबाज भारत को कई यादगार जीत दिलायी है। 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में उनके बल्ले का खास योगदान रहा है।

इस सीरीज के लिए उनको लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। धवन ने भारत के लिए कुल 269 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10867 रन बनाए। वहीं टेस्ट करियर की बात की जाये तो उन्होंने 34 मुकाबले खेल, जिसकी 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए।

वहीं वनडे के 167 मुकाबलों में 44.11 की औसत से 6793 रन और टी20 के 68 मैचों में 1759 रन बनाए। धवन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 24 शतक और 55 अर्धशतक जड़े हैं। वनडे में उनके नाम 17 सेंचुरी और 39 हाफ सेंचुरी है। वहीं टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतक बनाए हैं. धवन ने टी20 में भी 11 अर्धशतक बनाए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com