जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये परीक्षा दो पालियों में कराई जानी है जो पांच दिन आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए शिफ्ट टाइमिंग क्या होगी? परीक्षा का समय क्या होगा? सुबह और शाम का समय क्या रहेगा इसे लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
यूपी पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा. ये परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. इसके तरह पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी. पांचों दिन इसी शिफ्ट टाइमिंग के हिसाब से परीक्षा होगी.
अभ्यार्थी इस परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से सकते है. इस परीक्षा के जरिए यूपी में 60244 कांस्टेबल पदों पर भर्ती की जानी है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की टाइमिंग और पूरा टाइम टेबल देख सकते हैं.
नियमों के मुताबिक अभ्यार्थियों को परीक्षा के तय समय से एक घंटे पहले पहुंचकर अपने एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और हाल में खिंचवाई पासपोर्ट साइज की तस्वीर साथ रखना अनिवार्य है. इस बार परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली और गड़बड़ी को रोकने के लिए बोर्ड की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं. बोर्ड ने व्हाट्स नंबर जारी कर किसी भी गड़बड़ की जानकारी देने को कहा है. जानकारी देने वाले शख्स की पहचान गुप्त रखी जाएगी.