जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मुसलमानों के खलीफा हजरत अली अलैहिस्सलाम के सर पर जरबत की याद में (19 रमज़ान का जुलूस) गिलीम के ताबूत का जुलूस पूरे अकीदत व एहतेराम के साथ बरामद हुआ। जुलूस रवायती रास्ते से होता हुआ पाटानाला स्थिति हकीम मोहम्मद तकी की जानिब रवाना हुआ।
जुलूस से पहले नमाज-ए-फज्र अदा की गई। नमाज के बाद मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना ने जरबत की घटना को बयान किया मजलिस के बाद शबीहे गिलीम का ताबूत बरामद हुआ।
पुराने लखनऊ में गिलिम (कम्बल वाला) ताबूत का जुलूस निकाला गया। गमगीन माहौल में 19वी रमज़ान को सुबह तड़के जुलूस निकला गया। भूखे-प्यासे अजादारो ने नम आंखों के साथ ताबूत की जियारत की।
नमाज़े फ़ज़र के बाद रौजा-ए-काजमैन की मस्जिद-ए-कूफा से जुलूस निकाला गया मंसूर नगर, टुरियागंज, नखास तिराहा, अकबरी गेट होता हुआ इमामबाड़ा तकी साहब में सम्पन्न हुआ। जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तिजाम किए गए।
ड्रोन कैमरा से रखी गयी नज़र। पैदल मार्च कर और ड्रोन कैमरा से चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नज़र रही। इस दौरान आलाधिकारियों के साथ पुलिस बल, RAF, पीएसी और आरपीएफ रही मौजूद।
उल्लेखनीय है कि 19 रमजान को सुबह की नमाज़ पढ़ते वक्त मौला-ए-कायनात हजरत अली अलैहिस्सलाम के सर पर इब्ने मुलजिम ने ज़हर बुझी तलवार से वार किया था। जिसकी वजह से मौला अली 21 रमजान की सुबह शहीद हो गए थे. यह गिलीम का जुलूस उसी मंज़र को याद दिलाता है जब सर पर तलवार लगने के बाद उन्हें ज़ख़्मी हालत में घर लाया गया था।
ताबूत की जियारत के लिए खड़े अकीदतमंदान ने आंसूओं के सैलाब के साथ ताबूत का बोसा लिया। जुलूस अपने रवायती रास्ते से मंसूर नगर, गिरधारी सिंह इंटर कालेज, बिल्लौचपुरा, नक्खास होता हुआ मंजिल की तरफ बढ़ रहा था। भारी संख्या में बच्चे, औरतों के साथ बुज़ुर्ग अकीदतमंदान भी ताबूत की जियारत के लिए सड़क के दोनों तरफ खड़े नजर आए। जुलूस के आगे-आगे मर्सिया खान मर्सिया ख्वानी करते हुए चल रहे थे। जब उन्होंने यह पढ़ा कि नाला था जिब्रईल का, खालिक दुहाई है, सजदे में तेरे शेर ने तलवार खाई है यह सुनकर अजादार खूब रो रहे थे, मर्सिया ख्वान ने जब यह पढ़ा कि- ले आई एक रात कयामत की वह शहर, जब आसमां फट के गिरा था जमीन पर।
जरबे सितम से जख्मी नफ्से नबी का सर, टकरा रहे हैं मस्जिदे कूफा के बाम-व-दर, रो-रो के कह रहे हैं पत्थर अली-अली, चिल्ला रहे हैं मस्जिदो मिम्बर अली-अली। यह सुनकर अजादारों ने खूब आंसू बहाये।
जुलूस में शामिल अकीदतमंदान गिरिया करते हुए चल रहे थे। जुलूस जैसे ही शिया कालेज के नजदीक पहुंचा अकीदतमंदान की संख्या में और इजाफा हो गया। जुलूस के पाटानाला पहुंचते ही या अली मौला हैदर मौला की सदा के साथ सीना जनी का सिलसिला जारी हो गया।विक्टोरिया स्ट्रीट या अली मौलाना हैदर मौला की आवाज़ से गूंज उठा। मुसलमानों के खलीफा हजरत अली अलैहिस्सलाम की याद में निकले जुलूस के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर रखे थे। जुलूस के साथ भारी संख्या में अर्धसैनिक बल दस्ते के साथ आरएएफ, पीएसी और पुलिस मौजूद थी। आला अधिकारी खुद भी जूलूस के साथ चल रहे थे।