लखनऊ। शिया पीजी कालेज में चल रहे खेल महोत्सव ‘‘शियाड’’ के दूसरे दिन आज क्रिकेट, कैरम, बास्केट बाल और बैडमिंटन का खेल आयोजित किया गया। खेल का शुभारंभ शिया कालेज बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के वाइस प्रेसीडेंट चैधरी शरीफुल हसन खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। क्रिकेट के लीग मुकाबलों में शिया ब्लू और शिया रेड ने अपने-अपने मैच जीत कर खिताबी भिड़ंत के लिए कल गुरूवार को फाइनल मैच खेलेंगी।
इसके साथ कबड्डी और रस्साकसी आदि मुकाबले खेले जायेंगे तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा। खेल निदेशक डाॅ. जयसिंह ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नवीन अरोड़ा आईपीएस ज्वाइंट कमिश्नर लाॅ एण्ड आर्डर, मौलाना यासूब अब्बास, सिक्रेटरी मजलिसे उलेमा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस आयुक्त, सोनम कुमार असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर रहेंगे।
क्रिकेट में आज दो लीग मैचों का आयोजन किया गया। पहला लीग मैच शिया येलो और शिया ब्लू के बीच खेला गया। शिया येलो ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 96 रन बनाये, जिसके जवाब में शिया ब्लू ने मात्र एक विकेट खोकर 9.3 बाल खेलकर निर्धारित 97 रन बनाकर मैच जीत लिया।
16 गेदों में शानदार 52 रन बनाने वाले शिया ब्लू के सैयद मुर्तजा को मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरा लीग मैच शिया रेड और शिया ग्रीन के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला रहा और दोनों टीमें निर्धारित ओवरों में 88 रन ही बना सकी। इस तरह मुकाबले में जीत के लिए सुपर ओवर खेला गया, जिसमें शिया रेड ने एक ओवर में 20 रन बनायी, जबकि अंतिम गेंद तक चले इस मुकाबले में शिया ग्रीन 15 रन ही बना सकी। इस तरह से सुपर ओवर खेलकर शिया रेड को विजयी घोषित किया गया।
शियाड के अन्य प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन का सिंगल और डबल दोनों मुकाबले खेले गये। डबल में मोहम्मद हसनैन और प्रथम की जोड़ी ने शोभित श्रीवास्तव और करन सहगल की जोड़ी को 21-11 से पराजित किया। सिंगल मुकाबले में शोभित श्रीवास्तव विनर, मोहम्मद हसनैन रनरअप, ऋषभ शुक्ला सेकेण्ड रनरअप रहे। बास्केटबाल प्रतियोगिता में शिया रेड की टीम ने 98-27 प्वाइंट से शिया ब्लू की टीम को पराजित किया। कैरम प्रतियोगिता में उज्ज्वल श्रीवास्तव और मोहम्मद सुहैल की टीम ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि हुसैन और नितिन शुक्ला की टीम को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
खेल निदेशक डाॅ जय सिंह ने बताया कि कल गुरूवार को क्रिकेट का फाइनल मैच खेला जायेगा। इसके साथ ही कबड््डी, रस्साकसी (टग आफ वार) का खेल भी आयोजित होगा। अपरान्ह ढाई बजे से 18 फरवरी से चल रही प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण किया जायेगा।