न्यूज़ डेस्क
भोपाल। अभी तक कुत्तों में कोरोना संक्रमण का कोई भी केस सामने नहीं आया है, लेकिन मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में बड़ा ही विचित्र मामला सामने आया है, जहां मालिक के साथ उनके कुत्ते को भी क्वारंटाइन किया गया है।
बीते 16 मई को टीकमगढ़ शहर में दो सगी बहनों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। ये दोनों बहनें इंदौर से आई थीं, जहां वे पढ़ाई कर रही थीं।
ये भी पढ़े: आंध्र प्रदेश सरकार पर सवाल उठाने वाला डॉक्टर कैसे पुहंचा मेंटल अस्पताल?
ये भी पढ़े: कांग्रेस MLA अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी की नीयत पर उठाये सवाल
ये भी पढ़े: चीन से आगरा शिफ्ट हुई जर्मनी की यह नामी कम्पनी
ये भी पढ़े: अब फेसबुक से व्यापारी बेच सकेंगे अपना सामान
दोनों बहनों के पॉजिटिव होने के बाद उनकी सहेलियों व परिजनों के साथ ही नौकर, दूधवाले और उनके पालतू कुत्ते शेरू को भी क्वारंटाइन कर दिया गया। इन सभी को जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर बने एक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। संभवत: यह पहला मामला है, जब परिजनों के साथ उनके कुत्ते को क्वारंटाइन में रखा गया है।
क्वारंटाइन सेंटर प्रभारी लवली सिंह का कहना है कि ऐसा पहली बार देखा गया है, जब किसी कुत्ते को क्वारंटाइन किया गया है। यहां कुत्ते शेरू को दूध, बिस्किट सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। साथ ही शेरू सेंटर की बाउंड्री के अंदर ही मालिक के साथ सुबह- शाम सैर करता है और मालिक के साथ ठाठ से रह रहा है।
ये भी पढ़े: बस वाली राजनीति में मायावती की एंट्री
ये भी पढ़े: ‘पीएम-केयर्स का फंड’ किस तरह से खर्च कर रही है सरकार ?