जुबिली स्पेशल डेस्क
बांग्लादेश की निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पहली बार खुलकर मोहम्मद यूनुस और अंतरिम सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने साफ कहा है कि वो जल्द ही बांग्लादेश लौटेंगी और जो लोग देश को गर्त में ले गए हैं, उन्हें जेल और अदालत तक ले जाकर सजा दिलाएंगी।
शेख हसीना ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पार्टी आवामी लीग के कार्यकर्ताओं से बात की और कहा, “मैं मरी नहीं हूं, इसका मतलब है कि मैं वापस आऊंगी। अल्लाह ने सबको यह संदेश दे दिया है।”
उन्होंने कहा कि उनके शासन में बांग्लादेश तरक्की कर रहा था और दुनिया में उसकी अच्छी छवि बन रही थी, लेकिन मोहम्मद यूनुस और उनकी सरकार ने देश को आतंकवादियों का अड्डा बना दिया है। हसीना ने यूनुस को “चोर” और मौजूदा सरकार को “आतंकवादियों की सरकार” करार दिया।

ये भी पढ़ें-जयपुर हादसा: नशे में धुत ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार से छह लोगों को रौंदा, दो की मौत
हसीना ने भावुक होकर कहा, “आतंकवादियों ने मेरे पिता, मां और भाई को मार दिया था, लेकिन मैं बच गई। मुझे मारने की पिछली बार भी कोशिश हुई, लेकिन अल्लाह ने मुझे बचा लिया। शायद अब बांग्लादेश में कुछ अच्छा होने वाला है।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे धैर्य रखें और डटे रहें। उन्होंने भरोसा दिलाया, “जो लोग आपको मारने की साजिश कर रहे हैं, उन्हें ढूंढ-ढूंढकर सजा दिलाई जाएगी।”
अंत में उन्होंने कहा, “अल्लाह के घर में देर है, लेकिन अंधेर नहीं। मैं ज़िंदा हूं और जल्द ही बांग्लादेश लौटकर सबका हिसाब लूंगी।”
ये भी पढ़ें-फतेहपुर में तिहरा हत्याकांड, किसान नेता समेत तीन की गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव
बता दें कि बांग्लादेश में इस वक्त हालात काफी खराब है और लगाातर वहां पर हिंसा का दौर जारी है। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के दौर में बांग्लादेश में शान्ति का माहौल था लेकिन बाद में उनका तख्तापलट कर दिया गया है और उनको अपनी जान बचाकर भारत में शरण लेना पड़ा है और अब वो वापस बांग्लादेश लौटने की बात कह रही है।