जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान से एक बार फिर पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा बदलाव होने के आसार है।
जानकारी मिल रही है कि शहबाज शरीफ चाहते हैं कि उनके बड़े नवाज शरीफ वापस देश आ जाये और पाकिस्तान की सत्ता अपने हाथों में ले। इसके लिए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान आने का आग्रह किया। उनसे पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व करने और चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की भी अपील की।
बता दें कि शुक्रवार को शहबाज शरीफ को शुक्रवार (16 जून) पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है। द न्यूज की रिपोर्ट ने हवाले से खबर है कि शहबाज शरीफ चाहते हैं कि नवाज शरीफ एक बार फिर पीएम बने। पार्टी की एक अहम बैठक में शहबाज शरीफ ने कहा है कि वह स्वदेश लौटने के बाद नवाज शरीफ को पीएमएल-एन का अध्यक्ष पद सौंप देंगे।
नवाज शरीफ खराब सेहत की वजह से लंदन में 2019 से रह रहे हैं लेकिन जब से उनके भाई शरबाज शरीफ पीएम बने हैं तब से उनकी वापसी की अटकले तेज हो गई हैंं। अब उनके भाई ने साफ कर दिया है कि वो चाहते हैं कि उनके भाई वापस पाकिस्तान लौटे और चौथी कुर्सी को संभाले। बैठक में नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ की भी सराहना की गई। पीएम शहबाज ने कहा कि नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने पर आप देखेंगे कि राजनीति का नक्शा बदल जाएगा।
इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के बाद से ही पाकिस्तान की सियासत में उठापटक का दौर जारी है। इमरान खान लगातार नवाज शरीफ और उनके भाई पर निशाना साध रहे हैं।
इतना ही नहीं सेना पर इमरान लगातार हमला बोल रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि पाकिस्तान में अगर चुनाव होता है तो कौन सी पार्टी जीत हासिल करती है।
माना जा रहा है कि जल्द ही पाकिस्तान में चुनाव कराये जा सकते हैं। इस वजह से शहबाज शरीफ चाहते हैं कि नवाज शरीफ वापस पाकिस्तान लौटे और उनकी पार्टी को जीत दिलाये।