जुबिली न्यूज डेस्क
‘हीरामंडी’ एक्टर शेखर सुमन ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी फिर से ज्वाइन कर ली है. शेखर सुमन ने साल 2009 में पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ी थी. दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में विनोद तावड़े की मौजूदगी में शेखर सुमन ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं अब शेखर सुमन के बीजेपी में शामिल होने पर एक्टर टर्न पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रतिक्रिया दिया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने शेखर सुमन को दी शुभकामनाएं
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा अब अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सदस्य के रूप में आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य (लोकसभा) हैं. उन्होंने कहा कि वे शेखर सुमन को शुभकामनाएं देना चाहते हैं. उन्होंने कहा “मुझे नहीं पता कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें यह अनोखा कदम उठाने के लिए किसने प्रेरित किया. लेकिन मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”
‘हीरामंडी’ से सुर्खियों में हैं शेखर सुमन
बता दें कि शेखर सुमन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ‘हीरामंडी’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. ये सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज में शेखर सुमन की दमदार एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि इस सीरीज में शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने भी अहम रोल प्ले किया है. सीरीज में शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, फरीदा जलाल और फरदीन खान ने भी अहम रोल प्ले किया है.