न्यूज़ डेस्क।
बीजेपी को दो लोगों की पार्टी कहकर हमेशा तीखा हमला बोलने वाले शत्रुघ्न सिन्हा के सुर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने भी तीन तलाक बिल पास होने के बाद मोदी सरकार की तारीफ की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सशक्तिकरण और लैंगिक समानता की दिशा में हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सराहनीय प्रयास। हमारे दोस्त और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के टीमवर्क का भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘यह कदम महिलाओं और विशेष रूप से हमारी मुस्लिम बहनों की गरिमा सुनिश्चित करेगा।’
Finally, big congratlations as the #TripleTalaqBill is a reality now bringing immense relief to our Muslim women. A super milestone, turning point at last, as women have been given justice, respect & honour which they truly deserve with this bill. A big victory for women
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) July 31, 2019
शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट के बाद ट्रोलर मजे ले रहे हैं और तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, छैनू पलटूराम पलट गये।
छैनू पलटूराम पलट गये।
— ASHISH GUPTA (@THECHOWKIDAR) July 31, 2019
वहीं एक और यूजर ने लिखा लगता है बीजेपी में वापस जाने की तैयारी हो रही है।
Lagta hai bjp mein wapas Jaane ki tayaari ho rahi.
— Junaid Quraishi جنید قریشی (@ESPguy) July 31, 2019
एक ट्विटर यूजर ने लिखा आप हो क्या सर आपकी पार्टी उसका विरोध कर रही थी आप बिल पारित होने पर खुश हो रहे हो !!
आप हो क्या सर आपकी पार्टी उसका विरोध कर रही थी आप बिल पारित होने पर खुश हो रहे हो !!
…
और बिल कल पास हो गया था सर जी कहा हो आप !! 🙏😜— Dr.Kapil Parmar (@kapildrparmar) July 31, 2019
यह भी पढ़ें : तो सुप्रीम कोर्ट में नहीं टिकेगा ‘तीन तलाक बिल’
यह भी पढ़ें : टीपू सुल्तान से बीजेपी को इतना ऐतराज क्यों है?