न्यूज़ डेस्क
अभी तक सोशल मीडिया पर कोई गलती करता था तो कांग्रेस सांसद शशि थरूर उसको सलाह देते थे। लेकिन इस बार खुद वो बड़ी गलती कर बैठे हैं। उन्होंने ट्वीटर पर नेहरु और इंदिरा गांधी की एक तस्वीर शेयर की। इसमें वे तीन गलतियां कर बैठे। इससे बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी तगड़ी क्लास लगा दी। इसके बाद जब उन्हें इस बात का पता चला तो उसमें सुधार किया लेकिन बाकि की गलतियों को उन्होंने नहीं सुधारा।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु और इंदिरा गांधी की एक फोटो शेयर की थी। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि
‘ये तस्वीर 1954 में अमेरिका की है।इस तस्वीर में आप देख सकते है कि कैसे भीड़ ने उनका शानदार स्वागत किया था और इस तरह की भीड़ जुटाने के लिए किसी तरह की कोई स्पेशल पीआर कैंपेन की जरूरत नहीं पड़ी थी।’
इस फोटो के माध्यम से कांग्रेस सांसद हाल ही में हुए अमेरिका में मोदी के कार्यक्रम पर निशाना साध रहे थे लेकिन उन्हें क्या पता था ये उल्टा उन्हें ही लग जायेगा। इस तस्वीर में वे तीन गलतियाँ कर बैठे। फोटो में पहली गलती बताते हुए यूजर्स ने कहा कि ये तस्वीर अमेरिका की नहीं है। ये तस्वीर रूस के मोस्को की है।
दूसरी गलती ये है कि इसमें जो समय बताया गया वो गलत है। दरअसल ये तस्वीर 1954 की नहीं 1956 की है जब प्रधानमंत्री नेहरू के साथ इंदिरा गांधी गई थीं। वहीं तीसरी और सबसे बड़ी गलती ये है कि थरूर ने इंदिरा गांधी को India गांधी लिख दिया।
Pic 1:-☺️
▪️The Pic is not from US, it’s from Moscow
▪️The Pic is not of 1954, it’s of 1956.
▪️She’s not India Gandhi, She’s Indira GandhiPic 2:- 😁
▪️According to Shashi Tharoor Sir Nehru & India Gandhi in the US in 1954.Do Some basic fact check before Spreading ♥️ pic.twitter.com/cA5LXtOQTT
— Sujay Raj (@Sujay__Raj) September 23, 2019
हालांकि, बाद में जब थरूर को इस गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने कहा, ‘मुझे ये तस्वीर किसी ने फॉरवर्ड की थी।हो सकता है कि ये तस्वीर यूएसएसआर की हो। लेकिन फिर भी ये तथ्य है तो कि दुनिया में पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की लोकप्रियता कितनी थी।’