न्यूज डेस्क
कश्मीर मामले को लेकर पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है, वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस मामले पर कहा कि कश्मीर मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस का रुख एक है। उन्होंने कहा कि लोगों को पाकिस्तान के किसी भी आतंकी हमले की चिंता नहीं करना चाहिए। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इसके लिए तैयार रहे।
शशि थरूर ने कहा कि हम स्वतंत्र हैं और हमें आजाद होकर जीवन जीना चाहिए। हमारी जमीन पर होने वाले किसी भी हमले के लिए तैयार रहना सरकार की जिम्मेदारी है।
कश्मीर मामले पर बार-बार मध्यस्थता का राग अलाप रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी बोलते हुए शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी का रुख एक ही है। ऐसा नहीं हो सकता है कि आप हमारे सिर पर बंदूक ताने रहें और हम बातचीत करें। यह भारत की स्थिति है।
तीसरे पक्ष की कोई आवश्यकता नहीं है। हम उनसे (पाकिस्तान) अभी बात नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे आतंकवादियों का उपयोग कर रहे हैं और हम इसे कभी स्वीकार नहीं कर सकते।’
एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘हमें किसी मध्यस्थ यानी सुलह कराने वाले किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं है। हमें पाकिस्तान से बात करने में कोई गुरेज नहीं है। लेकिन अगर वे एक हाथ में बंदूकें पकड़े हुए है और दूसरे हाथ में बम, तो उनसे हम बात नहीं कर सकते। उन्हें बंदूकें और बम फेंक कर सबसे पहले आतंकवादियों को कैद कर देना चाहिए।’
Shashi Tharoor on US President Donald Trump’s mediation remark over Kashmir issue: We don’t need a mediator. We’ve no trouble in talking to Pakistan. But we can’t talk to them if they’ve guns in one hand & bombs in the other. They should put those down&lock up terrorists. (03.10) pic.twitter.com/BDjgBp3SZP
— ANI (@ANI) October 3, 2019
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘भारत में हुए 26/11 के हमले में 160 लोग मारे गए थे। उसके बाद कई और जगहों पर आतंकी हमले हुए। उड़ी (2016) और पुलवामा की घटना हुई है। पाकिस्तान के लोगों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर हम पर हमला किया है। यह कोई नई बात नहीं है। मुझे लगता है कि हमारी सरकार को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ बताए जाने के सवाल पर थरूर ने कहा कि आप जानते हैं कि फादर ऑफ द नेशन कौन हैं। ट्रम्प साहब को पता नहीं है कि भारत 1947 में आजाद हुआ और नरेंद्र मोदी की बर्थ डेट को लेकर कुछ विवाद तो हैं, पर वे पैदा हुए 1949 या 1950 में। हैरत की बात है कि बेटा पहले पैदा हो गया और पिता बाद में।
थरूर ने कहा, ‘‘इस वक्त देश में एक माहौल बनाया जा रहा है कि जिस तरह पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री का स्वागत हो रहा है वैसा पहले कभी नहीं हुआ। जबकि यह सही नहीं है। नेहरू जी का स्वागत भी इसी तरह किया गया था। बल्कि, नेहरू जी और इंदिरा जी जैसा फेम अब तक किसी भी नेता को नहीं मिला। एक भारतीय नागरिक के रूप में मुझे अच्छा लग रहा है कि हमारे प्रधानमंत्री को दुनिया में ये सम्मान मिल रहा है।’