न्यूज़ डेस्क
दुनियाभर में पैर पसार चुका कोरोना का असर अब ग्लोबली शेयर बाजारों पर भी पड़ना शुरू हो गया है। शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है शुक्रवार यानी आज बाजार खुलते ही संसेक्स में करीब तीन हजार अंकों की गिरावट दर्ज की गई। जबकि निफ्टी 10 फीसदी से अधिक गिर गया। इसी वजह से ट्रेडिंग को बंद करना पड़ा या कह सकते हैं कि लोअर सर्किट लग गया।
क्या होता है लोअर सर्किट
लोअर सर्किट का मतलब है कि कुछ देर के लिए शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। यानी कि आप न तो शेयर खरीद सकते हैं और न ही बेच सकते हैं। बीते 12 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब शेयर बाजार में ट्रेडिंग रोकी गई है। इससे पहले मई 2008 में भी शेयर बाजार कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था। उस समय ग्लोबली आर्थिक मंदी का दौर था और भारत में भी इसके संकेत मिल रहे थे।
फिलहाल, ट्रेडिंग को 45 मिनट के लिए रोका गया है। अब शेयर बाजार में कारोबार 10.20 बजे से शुरू होगा। स्टॉक एक्सचेंज के नियमों के अनुसार अगर एक बजे से पहले शेयर बाजार में फिर से 15 फीसदी तक की गिरावट दर्ज होती है तो 1.45 घंटे तक ट्रेडिंग रोक दी जाएगी।
आपको बता दें कि शेयर बाजार में 10 फीसदी या उससे अधिक की गिरावट आती है, तो उसमें लोअर सर्किट लग जाता है और ट्रेडिंग कुछ देर के लिए रोक दी जाती है।
18 पैसे टूट गया रुपया
शेयर मार्केट खुलते ही रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे की कमजोरी के साथ 74.40 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 59 पैसे टूटकर 74.22 के स्तर पर बंद हुआ था।
अमेरिकी शेयर बाजार भी पस्त
कोरोना के चलते अमेरिका 1987 के बाद से Dow में 2350 की अंकों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जबकि एसएंडपी और नैस्डेक (NASDAQ) में भी करीब 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा एशियाई बाजारों ने भी जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई।
इस बीच डिमांड घटने और सप्लाई बढ़ने की आशंका से क्रूड में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है और ब्रेंट 31 डॉलर के करीब पहुंच गया है। यूरोप पर अमेरिकी ट्रैवल बैन से सेंटिमेंट और बिगड़ा है।