अजित पवार ने कहा कि NCP की मीटिंग में बड़ा फ़ैसला हुआ है. एनसीपी शिवसेना के साथ खड़ी है. हमारी भूमिका साफ़ है कि हम शिवसेना के साथ खड़े हैं….
जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र का सियासी संकट अब चरम पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि महा विकास अघाडी की सरकार जा सकती है क्योंकि अब उनके लिए खासा मुश्किल है और बहुमत बनाए रखना चुनौती साबित हो रहा है।
दूसरी ओर एनसीपी और कांग्रेस ने अब भी उम्मीद नहीं छोड़ी है और सरकार को बचाने में जुट गए है। एनसीपी ने अपने नेताओं के साथ एक अहम बैठक की है।
उस बैठक में शरद पवार का बड़ा बयान सामने आ रहा है। इस बैठक में शरद पवार ने कई बिंदुओं पर चर्चा की और कहा है कि अभी वे वर्तमान स्थिति पर पैनी नजर बनाए रहें. सब कुछ समझने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
उनके बयान से साफ है कि एनसीपी अभी कोई जल्दबाजी नहीं करने वाली है। किसी भी तरह का फैसला इस समय नहीं लिया जाएगा। वहीं शरद पवार ने कहा है कि शिवसेना की पूरी मदद करेंगे।
शरद पवार ने यहां तक कहा कि अभी पार्टी को शिवसेना का साथ नहीं छोडऩा है। वहीं जो विधायक बागी हो चुके हैं, उन्हें वापस लाने में शिवसेना की मदद करनी होगी उन्होंने यहां तक कह दिया कि सरकार बचाने के लिए कुछ भी किया जाएगा और जो भी बागी हुए हैं, उन्हें भी कीमत चुकानी पड़ेगी।
महराष्ट्र में जारी सियासी संकट लगातार बढ़ रहा है। दरअसल एकनाथ शिंदे ने महाराष्टï्र सरकार की परेशानी लगातार बढ़ा दी है। इतना ही नहीं उनके साथ 35-36 विधायकों के साथ होने की बात सामने आ रही है।
देश की जानी-मानी न्यूज एजेंसी एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में देखा ज सकता है कि करीब 35-36 आदमी नजर आ रहे हैं। उधर शिवसेना के बागी विधायकों के संग सूरत से गुवाहाटी पहुंचे शिंदे ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।