Thursday - 7 November 2024 - 5:53 AM

ठाकरे की मौजूदगी में शरद पवार ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन

न्यूज़ डेस्क

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने विधानभवन के सचिव व चुनाव निर्णय अधिकारी राजेंद्र भागवत को नामांकन पेश किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात उपस्थित रहे।

महाराष्ट्र विधानसभा से राज्यसभा के 7 सदस्यों का चुनाव 26 मार्च को होगा। इसके लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 13 मार्च है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने नामांकन भरा है।

इस मौके पर पवार ने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के विधायकों की संख्या के अनुसार राज्यसभा की 3 सीटों को जीता जा सकता है। तीनों पार्टी के नेता समन्वय समिति की बैठक में इस पर निर्णय लेने वाले हैं।

गौरतलब है कि बीजेपी के अमर साबले, संजय काकड़े, रामदास आठवले, राकांपा के शरद पवार, माजिद मेनन, कांग्रेस के हुसैन दलवाई तथा शिवसेना के राजकुमार धुत का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है। इन्हीं 7 राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव करवाया जा रहा है।

इस चुनाव के लिए बीजेपी, शिवसेना और कांग्रेस की ओर से अभी तक उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किए जा सके हैं। राकांपा माजिद मेनन वाली रिक्त सीट पूर्व मंत्री फौजिया खान को देना चाहती है, जबकि कांग्रेस पार्टी इस बार राज्यसभा की दो सीट हासिल करना चाहती है।

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सरकार में उसकी हिस्सेदारी कम है, इसलिए उसे राज्यसभा की एक अतिरिक्त सीट दी जानी चाहिए। इस पर निर्णय गुरुवार को होने की संभावना है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com