जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। ऐसे में राजनीतिक दल अपनी तैयारी में लग गए है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना शुरू कर दिया है।
सीट शेयरिंग का फार्मूला अब राज्य में लागू होता हुआ नजर आ रहा है। बात अगर महाराष्ट्र की जाए तो वहां पर एनडीए ने सीट शेयरिंग का फार्मूला तय कर लिया है जबकि इंडिया गठबंधन में अभी इसको लेकर बात चल रही है। इस बीच महाराष्ट्र की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल बीजेपी ने ठाकरे परिवार के दिग्गज नेता राज ठाकरे को दिल्ली बुलया है। जानकारी मिल रही है कि राज ठाकरे को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दिया गया है। राज ठाकरे से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक नहीं पता कि मेरा शेड्यूल क्या है. मुझे बस इतना कहा गया है कि ‘दिल्ली में आओ’. अब आ गया हूं. देखते हैं!”
वही महाविकास अघाड़ी ने अब उनको अपनी तरफ लाने की कोशिशें करनी शुरू कर दी है। महाराष्ट्र में शरद पवार गुट के नेता और विधायक रोहित पवार ने MNS चीफ राज ठाकरे को लेकर बड़ा बयान देते हुए खुला ऑफर भी दिया है। उन्होंने कहा, राज ठाकरे साहब एक बड़े नेता हैं. वो थोड़ा सोचें. BJP को आज जरूरत है, इसलिए वो सब को अहमियत दे रहे हैं। घाड़ी के साथ जुड़ने की कोशिश करनी चाहिए।
रोहित पवार ने आगे कहा, उत्तर और दक्षिण भारत में एक ऐसा राज्य है, जिसे हम महाराष्ट्र कहते हैं. जो संतों की भूमि है! अच्छे व्यक्तित्व के विचारों से प्रेरित है! यहां BJP को महसूस हो रहा है कि लोग उनके साथ नहीं हैं! इसलिए बीजेपी अब छोटी-बड़ी सभी पार्टियों को साथ लेकर वोटों का विभाजन करना चाहती है! सभी पार्टियों को एक करना संभव हुआ तो वो भी करेंगे. जिन पार्टियों को 2019 में अहमियत नहीं दी जा रही थी! उन सभी दलों को अहमियत दी जा रही है!