जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। एनसीपी प्रमुख शरद पवार इन दिनों काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। हाल में उन्होंने रणनीतिकार प्रशांत किशोर से एक नहीं तीन बार मुलाकात की है और साथ में बीते दिनों विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक की थी।
इसके बाद लग रहा था कि तीसरा मोर्चा बनाने की कवायत चल रही है लेकिन अब शरद पवार का बड़ा बयान सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को साथ लेकर ही कोई मोर्चा बनाया जा सकता है।
इससे पहले तीसरे मोर्चा के गठन को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे। इतना ही नहीं हाल में विपक्ष की बैठक में कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं की गैरमौजूदगी ने कई तरह के सवाल उठ रहे थे।
एनसीपी अध्यक्ष पवार ने अब इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि राष्ट्र मंच की बैठक में गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई थी लेकिन अगर कोई वैकल्पिक फोर्स खड़ा करना है तो कांग्रेस को साथ लेकर ही किया जाएगा।
हमने यही बात बैठक में कही थी। हालांकि शरद पवार ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वैकल्पिक गठबंधन का चेहरा कौन होगा। इसको लेकर उनका कहना है कि बैठक में हमने चर्चा नहीं की है, लेकिन मुझे लगता है कि सामूहिक नेतृत्व की भूमिका निभाते हुए हमें आगे बढऩा होगा. मैंने यह वर्षों तक किया लेकिन अभी मैं सभी को एक साथ रखने, उनका मार्गदर्शन करने और उन्हें मजबूत करने के लिए काम करूंगा।
यह भी पढ़ें : चीन में कब हुआ था पहला कोरोना संक्रमण? जानिए इस रिसर्च रिपोर्ट में
यह भी पढ़ें : दो बच्चों की नीति पर जल्द कानून बनाएगा असम
यह भी पढ़ें : खुलासा : दिल्ली सरकार ने जरूरत से 4 गुना अधिक ऑक्सीजन की रखी थी डिमांड
शरद पवार में हाल में महाराष्ट्र में कांग्रेस के अकेले चुनाव लडऩे वाली बात पर कहा कि हम अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं की ऊर्जा बढ़ाने के लिए ऐसे बयान भी देते हैं। इसी तरह, अगर कांग्रेस ऐसा कुछ कहती है तो हम इसका स्वागत करते हैं क्योंकि यह उनका अधिकार है।
बता दें कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार चल रही है लेकिन इस सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दअरसल महाविकास अघाड़ी में दरार भी देखी जा सकती है। कांंग्रेस और शिवसेना की तकरार भी खूब देखने को मिल रही है। अक्सर तीन पार्टी अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है।