जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त सियासी घमासान तेज होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। वहीं एनसीपी नेता अजित पवार लगातार अपनी पार्टी को लेकर तमाम तरह के खुलासे भी कर रहे हैं ताकि उनको चुनावी फायदा मिल सके।
चुनावी सरगर्मी के बीच एक बड़ा दावा करते हुए अजित पवार ने कहा है कि 5 साल पहले एनसीपी के एनडीए में शामिल होने को लेकर शरद पवार की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उद्योगपति गौतम अडानी के घर पर खास बैठक की थी।
अब इस मामले में शरद पवार की तरफ से सफाई आई है और उन्होंने स्वीकारते हुए पूरा सच अब बताया है। शरद पवार के अनुसार भले ही बैठक अडानी के घर पर हुई थी लेकिन उस समय अडानी घर पर ही नहीं थे।
चुनावी दौरे पर एक मीडिया से बातचीत में शरद पवार से इस पूरी घटना पर पर्दा उठाते हुए कहा कि गौतम अडानी के घर पर हुई मीटिंग में गौतम अडानी मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि बैठक में अमित शाह मौजूद थे। शरद पवार ने कहा कि अगर वे एनडीए में शामिल होते हैं तो उनके और उनके नेताओं के खिलाफ चल रहे केंद्रीय जांच एजेंसियों से जुड़े केस खत्म हो जाएंगे।
शरद पवार ने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उन्हें जो भी प्रलोभन दिए गए थे, उन्होंने उन सबसे इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं शरद पवार को किसी भी तरह से बीजेपी पर भरोसा नहीं था।
शरद पवार ने कहा कि ये मुलाकात भले ही अडानी के घर पर हुई लेकिन उस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं थी और वे उस किसी भी चर्चा का हिस्सा नहीं थे।
बता दें कि अजित पवार लगातार शरद पवार को लेकर तमाम तरह का दावा कर रहे हैं और जो चीजें पर्दे के पीछे हुई उसको लेकर खुलासा कर रहे हैं ताकि चुनावी लाभ को हासिल किया जा सके। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में शरद पवार का अलग गुट है और दूसरा गुट अजित पवार का है। अजित पवार बीजेपी के साथ गठबंधन में जबकि कांग्रेस के साथ शरद पवार का गठबंधन है।