जुबिली स्पेशल डेस्क
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार सुर्खियों में है। दरअसल पूरे देश में उनकी चर्चा उनके द्वारा किये जा रहे चमत्मकार की वजह से हो रही है लेकिन इसकी वजह से उनकी परेशानी भी बढ़ती जा रही है। कई लोगों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने ने एक बार फिर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जोरदार हमला बोला है। अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हमारे देश में ऐसे कई लोग हैं, जो चमत्कार दिखा रहे हैं और जनता को ठग रहे हैं। हमने उन सभी लोगों के लिए कहा है कि जो भी चमत्कारी हैं, वो आगे आएं और जोशीमठ की दरारें ठीक करें। इस दौरान शंकराचार्य ने धर्म, चमत्कार, राजनीति जैसे मामलों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
इससे पहले जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बड़ा हमला बोला था।
हालांकि उन्होंने बगैर नाम लिए उनको चुनौती दे डाली थी और कहा था कि चमत्कार दिखाने वाले जोशीमठ में धंसती हुई जमीन को रोककर दिखाएं, तब उनके चमत्कार को मैं मान्यता दूंगा। दूसरी ओर धीरेंद्र शास्त्री ने शंकराचार्य के इस बयान ज्यादा बोलने से बचते नजर आये और सिर्फ इतना ही कहा था कि वो उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने देश के एक जाने माने न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि वो बागेश्वर धाम को नहीं जानते हैं। इस दौरान उन्होंने ये बताया कि कुछ लोगों ने कहा कि वहां चमत्कार हो रहा है तो हमने कहा कि अगर ऐसा है तो वो जोशीमठ में आएं और दरारें ठीक कर दें।
हमारा मतलब किसी व्यक्ति से नहीं था। उन्होंने कहा कि हमने उन सभी लोगों के लिए कहा है जो चमत्कारी हैं, वो आगे आएं और जोशीमठ की दरारें ठीक करें।
बता दे कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कई वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर लोग उनसे मिलने की कोशिश कर रहे हैं और बागेश्वर धाम पहुंचकर उनका दर्शन करने की होड़ मची हुई जबकि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातर टीवी पर अपने बयान की वजह से भी सुर्खियों में है और कई तरह के चमत्कारी दावों को हवा भी दे रहे हैं। हालांकि सच क्या ये किसी को नहीं पता।