जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है। हालांकि विश्व कप से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका तब लगा जब टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार उनरी बैंक इंजरी ज्यादा है और बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर पाया गया है। ऐसे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए है।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहे थे, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच भी खेले लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में वह नहीं खेल पाए थे। अब बड़ा सवाल ये है कि जसप्रीत बुमराह की जगह अब कौन होगा टीम इंडिया में उनका विकल्प।
माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है। मोहम्मद शमी अब पूरी तरह से फिट है और खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है कि वो कोरोना को हराकर पूरी तरह से फिट है और जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
एशिया कप में गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में वापस बुलाया गया था। लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से शमी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए।
हालांकि कहा जा रहा है कि मोहम्मद सिराज को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि बीसीसीआई किसको मौका देता है। मोहम्मद सिराज वन डे और टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करतेआए है।
बीसीसीआई के पास बुमराह का रिप्लेसमेंट चुनने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है. लेकिन बीसीसीआई 6 अक्टूबर से पहले ही बुमराह के रिप्लेसमेंट का एलान करना चाहेगा। दरअसल भारतीय टीम छह अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रही है।