जुबिली स्पेशल डेस्क
अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय टीम अपनी तैयारियों में जुट गई है। चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वन डे और टी-20 के माध्यम से भारतीय टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देगी।
इस सीरीज के लिए कल ही भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। टीम में कई सीनियर खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। हालांकि ये तय है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली और पंत को मौका दिया जायेगा।
वहीं अरसे से बाहर चल रहे हैं मोहम्मद शमी को एक बार फिर टीम इंडिया में शामिल किया गया है। शमी 2023 विश्व कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन अब वो पूरी तरफ से फिट है और लय में भी लौटते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के साथ-साथ अपने फिट होने का सबूत भी दे डाला।
हालांकि कहा जा रहा था कि वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा होते लेकिन बीसीसीआई ने उनकी फिटनेस को देखते हुए उस वक्त ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा लेकिन अब वो एक बार फिर टीम में लौटे है और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपना दावा मजबूत करेंगे। ऐसे में शमी के लौटने की खबर राहत भरी है तो दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल है और चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह को इंजरी हो गई थी। इसके बाद उनका स्कैन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट सामने आ गई है। इसमें खुलासा हुआ है कि उनकी कमर में सूजन है और वो करीब दो महीने तक मैदान से बाहर रह सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम के लिए ये एक बड़ा झटका हो सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).