जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक शर्मनाक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। स्थानीय मीडिया की माने तो बिहार की राजधानी पटना रेलवे जंक्शन पर लोग ट्रेन का इंतेजार कर रहे थे लेकिन इस दौरान स्टेशन पर लगे टीवी सेट पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी।
इस दौरान स्टेशन पर महिलाओं से लेकर बच्चे मौजूद थे लेकिन प्लेटफॉर्म पर लगे एक टीवी सेट पर जो चल रहा था उसे लोगों ने अपनी खुली आंखों से देख लिया। अब सवाल है कि प्लेटफॉर्म पर लगे एक टीवी सेट पर ऐस क्या चल गया कि सबको शर्मासार होना पड़ा है।
दरअसल रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लगे एक टीवी सेट में अचानक से ब्लू फिल्म चलने लगी। लोग देखकर हैरान रह गए।
इतना ही नहीं इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल पदा हो गया। जानकारी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने लाज के मारे अपना सर नीचे कर लिया। उधर आरपीएफ ने घटना को गंभीरता से लिया। आनन-फानन में मामले की जांच भी शुरू कर दी है और केस भी दर्ज कर लिया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो मामला प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर सुबह के वक्त करीब 9-10 बजे के बीच का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म लगे टीवी सेट में जैसे ही यह फिल्म चली। इसके बाद पूरे स्टेशन पर हडक़ंप मच गया और वहां के लोगों ने फौरन इसकी जानकारी कई लोगों ने रेलवे के अधिकारियों को दी।
इसके बाद रेलवे में हडंकंप मच गया। स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि करीब तीन मिनट कुछ सेकंड तक टीवी सेट पर ब्लू फिल्म चलती रही।
घटना के बाद से पटना आरपीएफ इंचार्ज का नंबर स्वीच ऑफ आ रहा था। दरअसल, टीवी सेट में पहले कुछ सूचनाएं दिखाई जा रही थी। इलके बार अचानक से ब्लू फिल्म चलने लगी। दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।