Wednesday - 30 October 2024 - 6:09 AM

आखिर क्यों है शाकिब सबसे खतरनाक

स्पेशल डेस्क

विश्व कप क्रिकेट में अभी तक कुछ बल्लेबाजों का बल्ला रनों का अंबार लगा रहा है। ये बल्लेबाज अगर रन बनाते हैं तो उनकी टीम भी जीत के रथ पर सवार हो जाती है। विराट कोहली अभी तक उस लय में नजर नहीं आ रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं, हालांकि उनका बल्ला इस विश्व कप में ठीक-ठाक चल रहा है लेकिन रूट, वॉनर, स्मिथ जैसे खिलाडिय़ों की तरह रंग में नजर नहीं आ रहा है।

इन सब धाकड़ के बीच एक ऐसा खिलाड़ी चमक रहा है जिसको लेकर शुरुआती मैचों में उतना महत्व नहीं मिला है। बांग्लादेश की टीम इस विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचेगी या नहीं ये तो आने वाला वक्त बतायेंगा लेकिन शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट की अकेले काया-पलट कर रख दी है। उनकी बल्लेबाजी से अब दुनिया के धाकड़ बल्लेबाज भी डरते नजर आ रहे हैं।

वहीं उनकी घूमती गेंदे बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहले बनकर रह गए है। इसके साथ शाकिब अभी तक विश्व कप में दो शतक लगा चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में आगे चल रहे हैं।

शकिब का बल्ला रनों की कर रहा है बारिश

बांग्लादेश की टीम इस समय अच्छी क्रिकेट खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को भी उसने अपने खेल से कड़ी टक्कर दी थी जबकि उसने वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम को धूल चटायी। इस जीत में शाकिब अल हसन का अहम रोल था। उसने सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी में उनका जलवा देखने को मिल रहा है।

उन्होंने अब तक विश्व कप में 476 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है जबकि कुल दस विकेट चटकाये हैं। बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी हैं जिसने विश्व कप में 1000 रन बनाए हैं और 30 विकेट चटकाये हैं। उनकी खेल की बदौलत बांग्लादेश शानदार क्रिकेट खेल रही है और दुनिया के नम्बर एक ऑलराउंडर अगले दो मैचों में इसी तरह का प्रदर्शन की आस लगा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com