स्पेशल डेस्क
ढाका। विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलरांउडर शाकिब अल हसन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भारत दौरे से पहले icc ने शाकिब पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।। शाकिब अल हसन से मैच फिक्सिंग के लिए बुकी ने संपर्क साधा था, लेकिन बांग्लादेश के इस क्रिकेटर ने यह जानकारी आईसीसी को नहीं दी।
International Cricket Council (ICC): Bangladesh captain and world No.1 ODI all-rounder Shakib Al Hasan has been banned for two years (one of those suspended), for failing to report corrupt approaches on numerous occasions. pic.twitter.com/hbN6w0N5op
— ANI (@ANI) October 29, 2019
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अभी इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दे रहा है लेकिन आईसीसी इस मामले में शाकिब पर एक्शन लेने के मुड में है। कहा तो यह भी जा रहा है कि शाकिब इसी वजह से भारत दौरे से अपना नाम भी वापस ले सकते हैं। आईसीसी ने शायद उन्हें टीम के साथ ट्रेनिंग न करने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को कहा है। icc ने दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
हालांकि इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि आईसीसी ने उन्हें अभ्यास सत्र से रोका है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही सैलरी को पूरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने हड़ताल की थी लेकिन बाद में बांग्लादेश बोर्ड ने उनकी मांगे मांग ली तो हड़ताल खत्म कर दी गई। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने हालांकि कहा है कि वास्तव में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. यही समस्या है क्योंकि टीम कल (बुधवार को) भारत दौरे के लिए रवाना हो रही है।
शाकिब ने तोड़ा है आईसीसी का प्रोटोकॉल
पूरा मामला करीब दो साल पुराना बताया जा रहा है। इसके तहत एक बुकी ने बांग्लादेश के इस स्टार खिलाड़ी को बुकी की ओर से फिक्सिंग का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी आईसीसी के एंटी करप्शन और सिक्युरिटी यूनिट को नहीं दी। इस वजह से शाकिब ने प्रोटोकॉल को तोड़ा है। अब आईसीसी ने इस पर सख्त कदम उठा सकती है। ऐसे में अब आईसीसी शाकिन पर बैन लगा सकती है।