Saturday - 2 November 2024 - 4:52 AM

Shaitaan: महाश‍िवरात्र‍ि के मौके पर ‘शैतान’ ने सिनेमाघरों में मचाया धूम, माधवन की…

जुबिली न्यूज डेस्क

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्‍म ‘शैतान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। महाश‍िवरात्र‍ि के मौके पर 8 मार्च को रिलीज इस फिल्‍म को सुबह के शोज में बढ़‍िया रेस्‍पॉन्‍स मिला है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े यह बता रहे हैं कि फिल्‍म ओपनिंग डे पर बढ़‍िया कमाई करने वाली है। ट्रेलर लॉन्‍च के बाद से ही इस साइकोलॉजिकल-सुपरनैचुरल-थ्र‍िलर फिल्‍म को लेकर लोगों में उत्‍साह रहा है, ऐसे में जाहिर तौर पर दर्शक फिल्‍म से उम्‍मीदें लगाए बैठे हैं।

साल 2024 के पहले दो महीने बॉक्‍स ऑफिस के लिए अच्छे तो रहे, लेकिन बहुत अच्‍छे नहीं रहे। ऐसे में अजय देवगन की सुपरनैचुरल-हॉरर थ्रिलर ‘शैतान’ उम्मीद बनकर आई है। विकास बहल के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म का बजट 60-65 करोड़ रुपये है। ऐसे में यद‍ि इस मिड बजट फिल्‍म को दर्शक प्‍यार देते हैं, तो यह कमाल कर सकती है।

‘शैतान’ में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा ज्‍योतिका और जानकी बोडीवाला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फर्स्‍ट डे, फर्स्‍ट शो देखकर निकले दर्शकों और फैंस ने जहां फिल्‍म की तारीफ की है, वहीं समीक्षकों ने इसे ठीक-ठाक बताया है। हां, माधवन और जानकी की एक्‍ट‍िंग की सबसे अध‍िक तारीफ हो रही है।

रिलीज से पहले ‘शैतान’ ने देशभर में 4.14 करोड़ करोड़ रुपये की कमाई एडवांस बुकिंग से की है। ओपनिंग डे के लिए फिल्‍म के 1.76 लाख से अध‍िक टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है, जो उम्‍मीद से कहीं बेहतर है। एडवांस बुकिंग के रुझान को देखते हुए यही लगता है कि अजय देवगन-माधवन स्टारर यह फिल्‍म ओपनिंग डे पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ के आसपास कमाई कर सकती है।

बता दे कि 8 मार्च को महाश‍िवरात्र‍ि की छुट्टी है। इसके अलावा अजय देवगन और माधवन की अपनी एक फैन फॉलोइंग है। देश में हॉरर फिल्‍मों को लेकर भी प्रशंसकों का एक वर्ग है। यह सारी चीजें ‘शैतान’ के लिए एक पॉजिटिव ग्राउंड तैयार करती हैं। इसका असर शाम और रात के शोज में दिख सकता है। यानी यदि सारे गण‍ित सही तरीके से लगे तो ‘शैतान’ ओपनिंग डे पर कम से कम 10-12 करोड़ रुपये की कमाई तो करेगी ही, लेकिन दर्शकों ने अध‍िक प्‍यार दिया तो यह 15 करोड़ तक पहुंच सकती है।

‘शैतान’ की वर्ल्‍डवाइड कमाई भी बेहतर रहने की उम्‍मीद है। ऐसा इसलिए कि विकास बहल के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म को विदेशों में अजय देवगन की सबसे बड़ी रिलीज बनाया गया है। यह फिल्‍म 60 से अधिक देशों में 1200 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। यानी वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के आंकड़े फिल्म को एक ठोस शुरुआत दे सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com