Wednesday - 30 October 2024 - 10:26 PM

पर्पल सीज की जीत में शैलेंद्र सिंह ने जड़ा सैकड़ा

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शैलेंद्र सिंह (108) के नाबाद शतक से पर्पल सीज क्लब ने प्रथम श्री बलदेव मेहता स्मारक नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में अवध स्ट्राइकर क्लब को 44 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।

पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को खेले गए मैच में पर्पल सीज क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 207 रन का स्कोर बनाया। टीम के सलामी बल्लेबाज शैलेंद्र सिंह ने नाबाद 108 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों की पारी में 12 चौके व दो छक्के भी जड़े।

उनके बाद सन्नी मेहरोत्रा (57 रन, 41 गेंद, 9 चौके) ने अर्धशतक जड़ा। जमाल काजिम ने 17 रन जोड़े। अवध स्ट्राइकर से राहुल विश्वकर्मा को एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में अवध स्ट्राइकर निर्धारित ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सका और जीत से 44 रन दूर रह गया।

टीम से अक्षय आर्यन (116 रन, 73 गेंद, 14 चौके, दो छक्के) ने नाबाद शतकीय पारी खेली लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका। अक्षय के बाद डा.राहुल कश्यप (नाबाद 27) ही टिक कर खेल सके। पर्पल सीज क्लब से मोहम्मद सैफू को दो विकेट की सफलता मिली।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com