Monday - 28 October 2024 - 11:05 PM

शैलेन्द्र पाठक बने द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम के कप्तान

  • आल इंडिया एडवोकेट्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लेगी हिस्सा

लखनऊ. शैलेन्द्र पाठक को आगामी आल इंडिया एडवोकेट्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चयनित द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन, लखनऊ की 16 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है। चयन संजय भसीन (सीनियर एडवोकेट), अजय सिंह, अवनींद्र सिंह परिहार, संजीव शंखधर एवं पुष्पिला बिष्ट के द्वारा किया गया।

चयनित टीम 22 दिसंबर को भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी जिसकी घोषणा संस्था व अवध बार के अध्यक्ष राकेश चौधरी, चेयरमैन अखिलेश कालरा, डा.उदयवीर सिंह, रणविजय सिंह प्रथम व रणविजय सिंह द्वितीय ने की।

द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष राकेश चौधरी और सचिव अजय सिंह ने बताया कि इस साल आल इंडिया एडवोकेट्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 29 दिसंबर तक भुवनेश्वर (ओडिसा) में किया जा रहा है जिसमे देश के विभिन्न हाईकोर्ट व सुप्रीम सहित कुल 12 टीमें भाग लेंगी।

द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ की टीम :शैलेंद्र पाठक (कप्तान), कपिल गुप्ता (उपकप्तान), विवेक पाण्डेय, शिवमणि त्रिपाठी, आदिल अब्बास, प्रतुल प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, सुशान्त भट्ट, माधव चतुर्वेदी, राघवेन्द्र सिंह, प्रवीन चंद्रा, के हर्ष, शक्ति वर्मा, आकार श्रीवास्तव। कोच : अजय सिंह, मैनेजर : अवनींद्र सिंह परिहार।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com