लखनऊ। प्रिसिशन चैस अकादमी में प्रारंभ हुई शैल बाला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि अखिल कुमार और प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे 6 वर्षीय अग्रार्थ मिश्रा के बीच खेली गयी और शुरुआती चालों से हुआ।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अतुल कुमार और वरिष्ठ खिलाड़ी के एम शुक्ला भी मौजूद रहे. 30 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 41 हजार की इनामी राशि दांव पर लगी होने से पहले चक्र में ही पहले बोर्ड पर शीर्ष वरीय खिलाडी पवन बाथम के साथ खेल रहे।
आकाश त्रिपाठी ने मध्य खेल में पवन द्वारा राजा पर किये गए हमले को नाकाम करते हुए जवाबी हमले में पवन को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक हासिल करते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिये वहीं आठवीं वरीयता प्राप्त शलभ अग्रवाल को प्रबल पाण्डेय ने अंत खेल में चली गयी।
कमजोर चाल का फायदा उठाते हुए पराजित कर प्रतियोगिता का दूसरा उलटफेर करते हुए पूरा अंक हासिल किया अन्य सभी वरीय खिलाडी अपने अपने मैच जीत कर विजेता होने की दौड़ में शामिल है.