लखनऊ। स्थानीय शिवाजी मार्ग स्थित प्रिसिशन चैस अकादमी में खेली जा रही 7वी शैल बाला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता के छठे व अन्तिम चक्र में पहले बोर्ड पर मेधांश सक्सेना और पवन बाथम के मध्य सिसिलियन क्लोज वैरिएशन में बाजी खेली गई 27 चालों में दोनों खिलाड़ियों के मध्य बाजी बराबरी पर छूटी जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने 5.5 अंक अर्जित किये परंतु बेहतर टाई ब्रेक स्कोर के चलते मेधांश चैंपियन घोषित हुए तथा पवन को द्वितीय स्थान से संतोष करना पडा।
दूसरे बोर्ड पर 12 वर्षीय युवा खिलाडी लक्ष्य निगम और अर्जुन सिंह के मध्य पेट्रोफ डिफेंस में बाजी खेली गई, यद्यपि अर्जुन सिंह ने हाथी के अन्त खेल में बड़े लाभ की स्थिति प्राप्त कर ली थी परंतु लक्ष्य ने धैर्यपूर्वक अर्जुन की चालों का जवाब देते हुए 45 चालों में बाजी बराबरी पर छुडवा ली। दोनो खिलाड़ियों ने 4.5-4.5 अंक अर्जित किये।
तीसरे बोर्ड पर आदित्य सक्सेना और वरिष्ठ खिलाडी मयंक पांडे के मध्य सिसिलियन डिफेंस में खेली गई बाजी 27 चालों में बराबरी पर छूटी। लक्ष्य निगम, अर्जुन सिंह और आदित्य सक्सेना तीनों ने 4.5-4.5 अंक अर्जित किये परंतु टाई ब्रेक स्कोर के चलते उन्हें क्रमशः तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण अखिल कुमार के द्वारा किया गया। सभी खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार के साथ मेडल प्रदान किये गये।