Wednesday - 30 October 2024 - 5:15 AM

शाह का बंगाल में परिवर्तन का आवाह्न, कहा- हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए…

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच की तल्खी जगजाहिर है। ये दोनों नेता एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं गवांते। पिछले दिनों प्रवासी मजदूरों को लेकर शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा था। एक बार फिर शाह ने ममता बनर्जी पर ताबड़तोड़ हमला किया है, लेकिन इस बार अंदाज थोड़ा जुदा था।

पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शायराना अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने दुष्यंत कुमार की मशहूर कविता ‘हो गई है पीर पर्वत सी’ के जरिए ममता सरकार पर तंज किया और पश्चिम बंगाल में परिवर्तन का आवाह्न किया। वर्चुअल रैली के दौरान शाह ने मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों को भी गिनाया।

ये भी पढ़े: George Floyd Death : रंगभेद के खिलाफ दुनिया भर में प्रदर्शन

ये भी पढ़े: 100 करोड़ की ठगी करने वाला कैंडी बाबा हुआ गिरफ्तार 

ये भी पढ़े: दिल्ली में शुरू हुआ कोरोना कम्यूनिटी स्प्रेड, ‘वुहान’ बनने की राह पर महाराष्‍ट्र

बिहार और ओडिशा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में जन संवाद रैली को संबोधित किया। उन्होंने ममता सरकार को ष्ट्र्र, बंगाल में हिंसा, आयुष्मान भारत न लागू करने और श्रमिक ट्रेन को कोरोना एक्सप्रेस बताने जैसे कई मुद्दों पर घेरा।

अपने भाषण के अंत में अमित शाह ने मशहूर कवि दुष्यंत कुमार की कविता पढ़कर बंगाल में परिवर्तन का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘मैं आखिर में एक कविता पढऩा चाहता हूं जो कि हिंदी में है लेकिन मुझे यकीन है कि बंगाली लोग भी इसका अर्थ समझेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए, इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए, पीर का पहाड़ है वहां से गंगा निकालने की कवि बात कह रहा है।’

ये भी पढ़े:   कोरोना : मास्क को लेकर डब्ल्यूएचओ ने अब क्या कहा?

ये भी पढ़े:  जिसने दिया ये दर्द अब वही देगा दवा

शाह यहीं नहीं रूके। उन्होंने कहा कि, ‘सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए…बंगाल में हम परिवर्तन करना चाहते हैं। मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए…ये परिवर्तन की आग आप उसके वाहक बने, बंगाली जनता बीजेपी के सोनार बंगला को अपना स्वप्न बनाए और प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करें।’

शाह का ममता को चैलेंज

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चैलेंज करते हुए शाह ने कहा कि, ‘ममता दीदी आप कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने 10 सालों का हिसाब दीजिएगा लेकिन ध्यान से कहीं बम धमाकों का हिसाब मत दीजिएगा। बंगाल में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं का हिसाब मत दीजिए। हिंसा का हिसाब मत दीजिएगा।’

ये भी पढ़े:  पूर्वांचल में क्योंं तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com