जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ममता बनर्जी का किला बेधने के लिए पश्चिम बंगाल में डेरा डाले हुए हैं. बंगाल विधानसभा की 200 सीटों का लक्ष्य तय करने के बावजूद उनके दिमाग में नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर ढेर सारी बातें चल रही हैं.
अमित शाह ने बंगाल दौरे में यह साफ़ कर दिया है कि उनकी सरकार नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बहुत गंभीर है. कोरोना की वजह से यह मामला अभी रुका हुआ है. उनका कहना है कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद सरकार नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) को लेकर आगे विचार करेगी.
बंगाल दौरे पर आये अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि CAA के सिर्फ नियम बनना बाकी हैं. कोरोना वैक्सीन आने का सरकार इंतज़ार कर रही है. उसके फ़ौरन बाद इस क़ानून के नियम फाइनल कर लिए जायेंगे.
शाह ने दावा किया कि बंगाल में अगली सरकार बीजेपी की ही बनेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी बंगाल का ही होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का प्रत्याशी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में तय किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को फर्जी लाइसेंस से उड़ा रहा था पायलट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
यह भी पढ़ें : खुदाई में मिला एक हज़ार साल पुराना मन्दिर
यह भी पढ़ें : अयोध्या की इस मस्जिद की तरफ दुनिया के पर्यटक खुद ही खिंचे चले आयेंगे
शाह ने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर है, बीजेपी के 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है. लेकिन हम इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से ही देंगे. आने वाले चुनाव में इस सरकार को हम परास्त करेंगे.