Wednesday - 30 October 2024 - 2:46 AM

शाहरुख खान ने आशुतोष राणा को लेकर कही ये बात, रेणुका शहाणे ने दिया ये जवाब

जुबिली न्यूज डेस्क

शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. शाहरुख  ने ट्विटर पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा था. इस दौरान फैंस ने कई तरह के सवाल फिल्म को लेकर पूछे. एक फैन ने आशुतोष राणा के बारे में कुछ कहने के लिए कहा, जिसका जवाब सुनकर रेणुका शहाणे ने भी ट्विटर पर रिप्लाई करने में देर नहीं लगाई.

‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ आशुतोष राणा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. गुरुवार की शाम शाहरुख खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा था. इस दौरान शाहरुख से जहां फिल्म ‘पठान’ की फीस के बारे में पूछा गया वहीं को-एक्टर आशुतोष राणा के बारे में भी पूछा गया. शाहरुख खान ने फैंस के काफी सवालों के जवाब दिए.

आशुतोष को लेकर शाहरुख ने कही ये बात

एक फैन ने शाहरुख खान से सवाल किया ‘आप आशुतोष राणा के बारे में कुछ कहिए’ इस पर शाहरुख ने सटीक जवाब देते हुए कहा कि एक बेहतरीन एक्टर होने के अलावा वह एक ज्ञानी और अंतर्यामी हैं’.

रेणुका शहाणे ने दिया ये जवाब

शाहरुख खाने के इस जवाब पर जहां फैंस खुश हुए वहीं आशुतोष राणा की वाइफ और एक्ट्रेस रेणुका शहाणे पीछे नहीं रही. उन्होने हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ जवाब दिया ‘आप वाकई दयालु और उदार और सच्चे इंसान हैं’.

News18 Hindi

शाहरुख के जवाब पर फैंस ने भी किया रिएक्ट

शाहरुख के आशुतोष राणा वाली बात पर इस जवाब पर एक फैन ने भी रिप्लाई किया ‘एक्टर अच्छे हैं, ज्ञानी और अंतर्यामी है आज पता चला आपसे. दूसरे ने कहा ‘आशुतोष जी की ये अंतर्यामी वाली बात पता नहीं थी…ज्ञानी का तो पता था. अब सबको पता चल गई’.

ये भी पढ़ें-बैंक में है काम तो जल्‍द निपटा लें, इस महीने होने वाली है हड़ताल

‘पठान’ में हैं आशुतोष राणा

बता दें कि आशुतोष राणा फिल्म ‘पठान’ में कर्नल सुनील लुथरा का रोल प्ले कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में शाहरुख खान जहां रॉ के एजेंट हैं वहीं दीपिका पादुकोण एक कॉप की भूमिका में हैं. आशुतोष के साथ डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगी. वहीं इस फिल्म का गाना बेशरम रंग को लेकर काफी बवाल मचा. जिसके बाद से इस फिल्म का बॉयकाट शुरु हो गया।  फिलहाल ये स्पाई थ्रिलर फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें-‘सेक्सुअल डिजायर’ के लिए क्या करती हो, महिला ने पाकिस्तान के कर्मचारी पर लगाया गंभीर आरोप

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com