Monday - 4 November 2024 - 5:07 AM

शूट‍िंग के दौरान घायल हुए शाहरुख खान, अस्‍पताल रवाना

जुबिली न्यूज डेस्क 

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार अमेरिका में शुटिंग के दौरान वो घायल हो गए. ज‍िसके बाद उन्‍हें तुरंत अस्‍पताल लेकर जाया गया. शाहरुख की एक माइनर सर्जरी भी करनी पड़ी है. खबर के अनुसार शाहरुख लॉस ऐंज‍िल‍िस में अपने आने वाले प्रोजेक्‍ट की शूट‍िंग कर रहे थे जहां उनका एक्‍सीडेंट हुआ. इस दुर्घटना में शाहरुख की नाक पर चोट लगी है.

शूट‍िंग के दौरान चोट लगी

सूत्र के हवाले से खबर दी है, ‘शाहरुख लॉस ऐंज‍िल‍िस में थे और अपनी नई फिल्‍म की शूट‍िंग कर रहे थे. शूट‍िंग के दौरान उनकी नाक में चोट लगी और खून बहने लगा. उन्‍हें फौरन अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उनकी ब्‍लीड‍िंग रोकने के लिए एक माइनर सर्जरी भी करनी पड़ी. ऑपरेशन के बाद शाहरुख नाक पर बेंडेज लगाए नजर आए.

ये भी पढ़ें-सावन में करें ये आसान उपाय, धन-दौलत से भर जाएगी झोली

प‍िछले 5 साल से शाहरुख खान पर्दे से दूर थे. लेकिन इसी साल जनवरी में ‘पठान’ के साथ शाहरुख ने धमाकेदार एंट्री की है. नि‍र्देशक स‍िद्धार्थ आनंद की इस फिल्‍म में दीपिका और जॉन अब्राहम भी नजर आए थे. 1000 करोड़ से ज्‍यादा का  ‘पठान’ के बॉक्‍स ऑफिस के बाद अब शाहरुख की अगली आने वाली फिल्‍मों के ल‍िए भी दर्शकों में वही उत्‍साह है.

शाहरुख ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं

‘पठान’ के बाद अब शाहरुख ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं. ‘जवान’ को लेकर शाहरुख के फैंस काफी एक्‍साइटेड हैं. द‍िलचस्‍प है कि शाहरुख की इस फिल्‍म में साउथ इंडस्‍ट्री के कई स‍ितारे नजर आने वाले हैं. शाहरुख खान के साथ इस फिल्‍म में नयनतारा और व‍िजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं. रेड च‍िलीज एंटरटेनमेंट के प्रोडक्‍शन में बन रही ये फिल्‍म इसी साल 7 स‍ितंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें-प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार को लेकर किया बड़ा दावा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com