जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सरकार के ज्यादातर मंत्रियों का ब्लू टिक शुक्रवार को ट्विटर ने हटा दिया है. सीएम योगी के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के भी ब्लू टिक हट गए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेताओं के टिक अभी भी बरकरार हैं.
सीएम योगी के ट्विटर का ब्लू टिक शुक्रवार की सुबह हट गया. इसके साथ ही सीएम योगी के कार्यालय का भी टिक हट गया है. हालांकि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय का ग्रे टिक अभी बरकरार है. वहीं राज्य के दोनों डिप्टी सीएम का भी ब्लू टिक हट गया है. इसके अलावा यूपी बीजेपी, बीएसपी प्रमुख मायावती, शिवपाल सिंह यादव, राम गोपाल यादव, डिंपल यादव और ओम प्रकाश राजभर समेत कई दिग्गजों का ब्लू टिक हट चुका है.
ये भी पढ़ें-सेना के वाहन में आग लगने के पीछे आतंकी हमला! 5 जवान शहीद
राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं को भी ब्लू टिक गायब हो गयी है, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट सहित कई बी-टाउन हस्तियां, क्रिकेटरों विराट कोहली और रोहित शर्मा और सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे राजनेताओं ने अपने सत्यापित ब्लू टिक खो दिए हैं. इससे पहले माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ‘नोटेबल’ कैटेगरी के अंतर्गत बिना किसी चार्ज के वेरिफाइड ब्लू चेकमार्क देता था.
कई बड़े नेताओं का बरकरार
हैरान करने वाली बात ये है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य का टिक नहीं हटा है. हालांकि अखिलेश यादव के पास ब्लू टिक है तो दूसरी ओर बीजेपी सांसद के पास ग्रे टिक है. जबकि समाजवादी पार्टी के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट का भी ब्लू टिक बरकरार है. इसके अलावा बीजेपी सांसद रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, बृजभूषण शरण सिंह, सत्यपाल सिंह, हरीश द्विवेदी, हेमा मालिनी, जगदम्बिका पाल, कीर्तिवर्धन सिंह और सपा नेता अब्दुल्ला आजम ब्लू टिक हट चुका है.
ये भी पढ़ें-लखनऊ जेल में बंद अतीक के बेटे उमर की आज लखनऊ कोर्ट में पेशी होगी
यूपी केबीजेपी सांसद वरुण गांधी, मेनका गांधी, अजय मिश्रा टेनी, अनुराग शर्मा, अरुण सागर, अशोक रावत, भानु प्रताप वर्मा, महेंद्र नाथ पांडे, महेश शर्मा, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति और पंकज चौधरी समेत कई नेताओं के पास अब ग्रे टिक है. बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने इस संबंध में पहले ही घोषणा कर दी थी. उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है.