न्यूज डेस्क
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य गृहमंत्री चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली और उनसे पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद पीड़िता से मिलने गुरुवार को राज्यसभा सांसद बृंदा करात और लोकतांत्रिक महिला संघ की अध्यक्ष सुभाषिनी अली शाहजहांपुर पहुंचीं।
बता दें कि चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के मामले में SIT ने बुधवार को पीड़ित छात्रा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। हालांकि, पीड़िता की जमानत पर 26 सितंबर को सुनवाई है।
बताया जा रहा है कि बृंदा करात और सुभाषिनी अली पीड़िता से जेल में मुलाक़ात करेंगी और पूरे मामले को समझेंगी। इसके अलावा दोनों नेता केस के संबंध में एसआईटी से भी कर बातचीत कर सकती हैं।
गौरतलब है कि पीड़ित लॉ छात्रा ने चिन्मयानंद पर रेप और यौन शोषण का आरोप लगाया है। मामले में एसआईटी ने चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन तबीयत ख़राब होने की वजह से उनका लखनऊ के एसजीपीजीआई में इलाज चल रहा है।
उधर, चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह ने बताया कि बुधवार (25 सितंबर) को उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री की जमानत की अर्जी जिला जज की अदालत में दी है, जिस पर सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख तय हुई है।
चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में एसआईटी ने छात्रा के तीन दोस्त संजय, विक्रम और सचिन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। अब एसआईटी तीनों को रिमांड पर लेकर राजस्थान ले जाने की तैयारी में है। एसआईटी उनसे मोबाइल फेंकने के मामले में पूछताछ करेगी।
दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी चिन्मयानंद के बहाने योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने उन्नाव रेप केस की तुलना चिन्मयानंद केस से करते हुए पीड़ित लॉ छात्रा पर योगी सरकार द्वारा दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने दो ट्वीट करके यूपी की कानून व्यवस्था और योगी सरकार पर निशाना साधा है।
प्रियंका ने कहा कि आरोपी बीजेपी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार करने में जानबूझकर देरी की। जन दबाव पड़ने के बाद गिरफ़्तार किया। आरोपी बीजेपी नेता पर अब तक बलात्कार का चार्ज तक नहीं लगाया। वाह रे भाजपा का न्याय?
वहीं, यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर एक बार फिर निशाना साधा हैं। इस बार अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर में चिन्मयानंद ब्लैकमेलिंग केस में गिरफ्तार लॉ छात्रा मामले पर ट्वीट किया है।
अखिलेश यादव ने लिखा है, “भाजपा नेता के ख़िलाफ़ साहस दिखाते हुए आवाज़ उठाने वाली बेटी को ही जेल भेजकर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है. आज देश की हर बेटी, बहन और मां भाजपा के इस शर्मनाक कृत्य से दुखी हैं और लोग कह रहे हैं “देश में सब अच्छा है” — निंदनीय! ‘बेटी बचाओ’ भी आख़िरकार एक जुमला ही साबित हुआ.”