न्यूज डेस्क
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले दो महीने से ज्यादा वक्त से विरोध प्रदर्शन जारी है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से वार्ताकार वजाहत हबीबुल्लाह ने रोड ब्लॉकेज पर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने हबीबुल्लाह से प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने और हल निकालने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद वजाहत हबीबुल्लाह प्रदर्शन स्थल पर गए और उन्होंने हलफनामा दायर किया।
हलफनामे में कहा गया है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। पुलिस ने पांच जगहों से रोड ब्लॉक किया। अगर ब्लॉकिंग रोक दी जाती तो ट्रैफिक सामान्य तरीके से चलने लगता। पुलिस ने बेवजह रास्ता बंद किया था, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हुई। इससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है।
बता दें कि शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ महिलाएं दो महीने से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठी हैं। प्रदर्शनकारियों के हाइवे पर बैठने से दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले मार्ग पर आवागमन ठप पड़ा हुआ है। इस रूट को खुलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने वजाहत हबीबुल्ला से प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने और हल निकालने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद वजाहत हबीबुल्ला प्रदर्शन स्थल पर गए और उन्होंने हलफनामा दायर किया है।