जुबिली स्पेशल डेस्क
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में चुनाव हो चुके हैं। ऐसे में वहां पर अगली सरकार बनने का रास्ता अब साफ होता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो और नवाज शरीफ की पार्टी के बीच समझौते की खबर आ रही है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में सत्ता के नये समीकरण बनते हुए नजर आ रहे हैं। इसके तहत पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने ऐलान किया है कि वो पीएमएल-एन सरकार में शामिल नहीं होगी।
वह सरकार को बाहर से समर्थन देगी। ऐसे में नए समझौते के बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का रास्ता साफ होता हुआ दिख रहा है जबकि नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पंजाब की मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे है।
वहीं समझौते के तहत पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा कि वो चाहते हैं, आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति चुनाव लड़े। अब ये देखना होगा कि नई सरकार में कौन-कौन शामिल होता है।
PPP नेता आसिफ अली जरदारी मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी की स्थिति में हमें सभी पार्टियों से सुलह की जरूरत है। इस प्रक्रिया में PTI भी शामिल है, हम ये नहीं चाहते हैं कि PTI सरकार से दूर रहे. हम चाहते हैं हर अन्य राजनीतिक ताकत को साथ आना चाहिए और हमारे साथ बात करनी चाहिए और मिलकर पाकिस्तान के विकास के लिए नवाज शरीफ के हाथों को मजबूत करना चाहिए।