Saturday - 2 November 2024 - 1:11 PM

रोमांटिक Tweet करने पर शबाना आजमी को मिले रहे भद्दे कमेंट्स

shabana

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी छाई रहती हैं। शबाना आजमी और जावेद अख्तर बॉलीवुड की उन हस्तियों में शामिल हैं जो सामाजिक मुद्दों पर बेबाक तरीके से अपनी राय रखते हैं। शबाना आजमी को एक बार   फिर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है।

दरअसल, शबाना आजमी  ने ट्विटर के माध्यम से जावेद अख्तर के साथ हल्के फुल्के अंदाज में मस्ती की है।   इन दिनों शबाना आजमी एक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।

शबाना आजमी ने मौसम को लेकर ट्वीट किया कि मैं 40 डिग्री तापमान में शूटिंग कर रही हूं, जहां चारों तरफ दलदली मक्खियां भिन भिना रही हैं।

https://twitter.com/AzmiShabana/status/1124270126348558336

इस ट्वीट में शबाना आजमी  ने करण जौहर और मनीष मल्होत्रा को ट्वीट करते हुए लिखा कि करण जौहर और मनीष मल्होत्रा क्यों नहीं मुझे यहां से निकालकर पहाड़ों के बीच ले चलते हैं, जहां मुझे पीले रंग की शिफॉन साड़ी पहनने का मौका मिले. इसी ट्वीट को रोमांटिक तड़का देते हुए शबाना आजमी ने जावेद अख्तर के लिए लिखा कि बाल सफेद हुए तो क्या हुआ, दिल तो अभी काला है।

शबाना आजमी के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि ‘सच बोला दिल और जुबान दोनों काली है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘शुक्रिया, इस बात को आपने स्वीकार किया कि दिल काला है।’

अमेठी: अमित शाह और स्मृति ईरानी ने अमेठी में किया रोड शो

हाल ही में शबाना आजमी और जावेद अख्तर बिहार के बेगूसराय पहुंचे थे जहां उन्होंने कन्हैया के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। हालांकि इस दौरान भी उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com