Tuesday - 29 October 2024 - 5:48 PM

सनी लियोनी ने किसको और क्यों कहा ‘सॉरी’

जुबिली स्पेशल डेस्क

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इस वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटा या फिर कोई वीडियो पोस्ट करती है। इतना ही नहीं फैंस भी सनी लियोनी की पोस्ट को लेकर उत्साहित रहते हैं।

सनी लियोनी ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर एक बेहद भवानात्मक पोस्ट लिखा है। सनी लियोनी ने यह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है। उन्होंने कहा है कि आज इस समाचार को सुनकर बहुत दुखी हूं। अत्यधिक दुख की वजह से समझ नहीं आ रहा है कि क्या लिखूं क्या नहीं।

यह भी पढ़ें : जानिए चीनी प्रोडक्ट्स का बायकाट कैसे संभव है ?

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की चीन को चेतावनी- हमको जवाब देना आता है

यह भी पढ़ें : वास्तव में मरा कौन है सुशांत या उनके पिता ?

अब भी इसे समझने की कोशिश कर रहीं हूं कि ऐसा क्यों किया। उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि मैंने बहुत से लोगों को दूसरे लोगों को डिप्रेशन के लिए एडवाइस देते हुए देखा है और पॉजिटिव रहने की बात करते हैं। लेकिन कई बार मुस्कराना बहुत मुश्किल होता…हंसना अंसभव होता है…खुशी को महसूस करना मुश्किल होता है…अच्छी चीजें ढूंढना बहुत मुश्किल होता है।

हम सब इस तरह की भावनाओं से गुजरते हैं, कुछ आगे बढ़ जाते हैं और कुछ ऐसा नहीं कर पाते हैं. तो ऐसे में उन लोगों को स्टे पॉजिटिव कहना बहुत असंवेदनशील होगा जिन्हें प्रोफेशनल हेल्प की जरूरत है या फिर जिन्हें परिजनों और दोस्तों की जरूरत है।

ये भी पढ़े :  किम जोंग उन के बाद उत्तर कोरिया का मुखिया कौन ?

ये भी पढ़े :  गांव में लॉक डाउन और किम जोंग की बहन

ये भी पढ़े :  किम जोंग असली है या नकली क्यों उठा रहा है सवाल ?

मुझे खेद है कि सुशांत सिंह राजपूत कि इस दुनिया में आपके लिए आखिरी विकल्प अपनी जिंदगी को खत्म करना ही बचा था। लेकिन मुझे लगता है कि आप अपनी खुशी हासिल कर ही लेंगे लेकिन जिन्हें आप पीछे छोड़ गए हैं, वह हमेशा आपके जाने से दुखी रहेंगे।

ये भी पढ़े : 20 दिनों बाद नजर आए किम जोंग उन

मेरी संवेदनाएं आपके परिवार और दोस्तों के साथ हैं जो आपको अब कभी नहीं देख पाएंगे। भगवान आपके परिवार को ताकत दे। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने अचानक से दुनिया छोड़ दी थी।

View this post on Instagram

I feel so sad to hear this news today. Didn’t know what to say or write because of this over whelming feeling of sadness for someone I did not know. (Trying to understand why still) I see a lot of people giving advice to people about depression and staying positive. Well sometimes it’s impossible to smile…impossible to laugh…to see or feel happiness…to find the good. We all have these feelings but there are some that can’t move forward and turn the page. So to say “stay positive” I feel is a little insensitive to those people that need professional help or the help from their friends and family. I’m sorry @sushantsinghrajput that your last option in this world was to take your own life. But I hope you found the happiness you deserve even though the ones you left behind will forever be sad you are no more. My love and heart goes to the family and friends who will never see you again. God bless you and your family. RIP

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सुशांत ने मुम्बई में खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत को लेकर तमाम तरह की बाते सामने आ रही है। हालांकि अब यह पहेली है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि सुशांत ने इतना खतरनाक कदम उठा लिया। कहा जा रहा है कि सुशांत काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे लेकिन खुदकुशी पर अब भी सवाल है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com