Friday - 25 October 2024 - 6:17 PM

INSTA पर काम्या की अदाएं लगा रहीं आग

न्यूज़ डेस्क

टीवी शो बिग बॉस से सुर्ख़ियों में आई एक्ट्रेस काम्या पंजाबी इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड फोटोज चर्चा का विषय बनी हुई है। काम्या इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड संग दुबई में हॉलिडे एन्जॉय कर रही है। उनकी ब्लैक बिकनी और मोनोकनी में तस्वीरें वायरल हो रही है।

वायरल हो रही बोल्ड तस्वीरों में काम्या अपना कंधे पर बना टैटू फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा – I m sexy n i know it। काम्या की इन तस्वीरों को फैन्स और सेलेब्स काफी पसंद कर रहे है।

बता दें कि 40 की काम्या अगले साल अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग से शादी करने वाली हैं। इससे पहेली शादी से काम्या पंजाबी को एक नौ साल की बच्ची भी है जिसका नाम आरा है। जबकि शलभ के भी पिछली शादी से एक बेटा है।

काम्या पंजाबी ने कुछ समय पहले ही अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया है। उन्होंने एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करती हैं। फोटोज में दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।

इसके अलावा अपनी वेकेशन की तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘प्यार आपको सिखाता है, प्यार आपको बदलता है, प्यार आपको वो चीजें कर दिखाने में मदद करता है, जो आपने कभी नहीं कीं। ये आपको सर्वश्रेष्ठ बना देता है।’

गौरतलब है कि काम्या तलाकशुदा हैं। उनकी पहली शादी बिजनेसमैन बंटी नेगी से हुई थी। लेकिन ये शादी ज्यादा लम्बी नहीं चल सकी। कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया था।

उसके बाद उनका नाम बिग बॉस फेम मनवीर गुर्जर से भी जुड़ा था। हालांकि, दोनों ने हमेशा ही इन खबरों को गलत बताया था।

पढ़े ये भी : वायरल हो रही सनी लियोन की ये बोल्ड तस्वीरें

पढ़े ये भी :  दिल थाम कर देखें पूनम पाण्डेय का ये सेक्सी वीडियो

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com