Wednesday - 30 October 2024 - 5:28 PM

इस एक्ट्रेस ने डांस करते हुए उतारी टी शर्ट, वीडियो वायरल

न्यूज़ डेस्क

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों सुर्ख़ियों में है। इस बार उनकी सुखियों में रहने की वजह उनकी ड्रेसिंग स्टाइल नहीं बल्कि कुछ और है। जी हां उर्वशी इस बार अपनी डांसिग स्टाइल की वजह से सुर्खियों में हैं।

हालांकि ये पहली बार नहीं है कि वो अपनी डांस स्टाइल की वजह से चर्चा में है। इससे पहले भी कई बार वो अपने डांस की वजह से सुर्ख़ियों में रही है।सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला का एक डांस वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में वो सुपरहिट सॉन्ग ‘बिजली की तार’ पर डांस करती नजर आ रही है। उर्वशी इस गाने पर डांस करते में इतना खो गयी कि उन्होंने अपनी टी शर्ट उतर दी।

 

View this post on Instagram

 

#BTS Tag ur 5 buddies 🔥🔥🔥 “Consciousness expresses itself through creation. This world we live in is the dance of the creator. Dancers come and go in the twinkling of an eye but the dance lives on. On many an occasion when I am dancing, I have felt touched by something sacred. In those moments, I felt my spirit soar and become one with everything that exists.” . . . . . . . . #love #UrvashiRautela #dance

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on Oct 4, 2019 at 12:41am PDT

बता दें कि अपने सेक्सी और किलर लुक्स की वजह से वो अक्सर फैन्स के दिलों पर राज करती है। वायरल हो रहे उनके इस वीडियो पर उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे है। इसलिए कुछ ही समय में ढ़ेरों लाइक्स और कमेंट्स इस वीडियो पर आये है।

वहीं, उर्वशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती कर रही हैं। इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं।

इसके अलावा अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा भी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे है जो की नवंबर 2019 को रिलीज होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com