न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों सुर्ख़ियों में है। इस बार उनकी सुखियों में रहने की वजह उनकी ड्रेसिंग स्टाइल नहीं बल्कि कुछ और है। जी हां उर्वशी इस बार अपनी डांसिग स्टाइल की वजह से सुर्खियों में हैं।
हालांकि ये पहली बार नहीं है कि वो अपनी डांस स्टाइल की वजह से चर्चा में है। इससे पहले भी कई बार वो अपने डांस की वजह से सुर्ख़ियों में रही है।सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला का एक डांस वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में वो सुपरहिट सॉन्ग ‘बिजली की तार’ पर डांस करती नजर आ रही है। उर्वशी इस गाने पर डांस करते में इतना खो गयी कि उन्होंने अपनी टी शर्ट उतर दी।
बता दें कि अपने सेक्सी और किलर लुक्स की वजह से वो अक्सर फैन्स के दिलों पर राज करती है। वायरल हो रहे उनके इस वीडियो पर उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे है। इसलिए कुछ ही समय में ढ़ेरों लाइक्स और कमेंट्स इस वीडियो पर आये है।
वहीं, उर्वशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती कर रही हैं। इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं।
इसके अलावा अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा भी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे है जो की नवंबर 2019 को रिलीज होगी।