न्यूज डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ अक्सर सुर्ख़ियों में रहते है, लेकिन इस बार उनकी बेटी कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। जी हां उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट स्वीमिंग पूल में चिल करते हुए अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं।
ये तस्वीरें कृष्णा ने अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर की है। इनमें उनका बोल्ड अंदाज छाया हुआ है। दरअसल इन तस्वीरों में कृष्णा ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही है।
उनकी इस तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद कर रहे है। साथ ही यूजर्स गॉर्जियल, ब्यूटीफुल और सिजलिंग ब्यूटी जैसे कमेंट्स कर रहे हैं।
वायरल हो रही इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि कृष्णा बिकिनी में पूल के किनारे रिलैक्स करती नजर आ रही हैं। उनका ये अंदाज बेहद हॉट नजर आ रहा है। इसके साथ ही वो अपनी टोन्ड बॅाडी फ्लॅान्ट करती दिख रही है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब कृष्णा ने इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हो। इससे पहले भी वो कई बार अपने बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रही हैं। हालांकि, वो फ़िल्मी दुनिया से दूर है लेकिन सुर्खियों में बने रहना अच्छे से जानती है।
गौरतलब है कि कृष्णा के बॉयफ्रेंड इबान एक प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्लेयर हैं। वो पहले ऐसे भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन नेशनल बास्केट बॉल लीग में खेला था।