जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली । दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पॉश इलाके सेक्टर-49 के एक होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो विदेशी महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो उज्बेकिस्तान की रहने वाली ये दो महिलाएं यहां अवैध रूप से रह रही थीं।
इस पूरे मामले में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) इंद्रजीत यादव का बयान भी सामने आ रहा है। उन्होंने इस पूरे मामले पर बताया कि पुलिस को सेक्टर-49 स्थित गेस्ट हाउस एस-351 में सेक्स रैकेट चलाए जाने की खबर किसी ने दी थी।
इसके बाद पुलिस ने अपनी तैयारी के साथ यहां पर चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इसमें पुलिस ने पहले दो फर्जी ग्राहक तैयार कर होटल मेंं छापेमारी की है।
पुलिस ने बताया है कि इस पूरे मामले में होटल के रिसेप्शनिस्ट ने पुलिस टीम को बड़ी जानकारी देते हुए बताया था कि विनय गिरी के रूप में पहचाने गए एक व्यक्ति ने गेस्ट हाउस को पट्टे पर दिया था और दो अन्य शुभम और सुरेंद्र ने रैकेट को चला रहे थे। इसके बाद पुलिस ने पूरी योजना के तहत इस रैकेट का पर्दाफाश किया है।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम सुरेंद्र उर्फ सोनू और उज्बेकिस्तान की रहने वाली दो महिलाओं को सफोरावा और सबीना को दबोचा है। हालांकि अभी विनय गिरी और शुभम अभी पुलिस की पहुंच से दूर है और उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने यह भी बताया है कि पकड़े गए नागरिकों के पास उज्बेकिस्तान का पासपोर्ट मिला है लेकिन उसका वीजा दो साल पहले ही समाप्त हो गया था। इतना ही नहीं फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और अन्य लोगों को पकडऩे की कोशिश की जा रही है।