जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड में हर कोई नाम कमाने के लिए आता है। दरअसल बॉलीवुड की दुनिया किसी सपने से कम नहीं है। यहां पर लोग अपने अच्छे कामों से बरसों याद किये जाते हैं। कुछ अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाते हैं।
इस वजह से फैंस भी उनको खूब पसंद करते हैं। हालांकि बॉलीवुड में कुछ ऐसे लोग है जो फिल्मों में काम करने के बजाये गलत ट्रैक पकड़ लेते हैं और उनका करियर दूसरी वजहों से सुर्खियों में आ जाता है।
उनमें कुछ एक्ट्रेस है जो बदनाम हुई है और गलत कामों की वजह से उन्हें बदनामी के लिए अब ज्यादा याद किया जाता है। आलम तो यह रहा है कि ये एक्ट्रेस बॉलीवुड में काम के बजाये सेक्स रैकेट में पकड़ी गई।
अब एक और सेक्स रैकेट का मुंबई में खुलासा हुआ जिसमें मुंबई की एक टॉप मॉडल और नामी टीवी अभिनेत्री को गिरफ्तार किया गया है।
अब मुंबई की क्राइम ब्रांच की टीम ने जुहू के एक होटल से सेक्स रैकेट को पकड़ा गया है। उधर जांच टीम ने गिरफ्तारी न दिखाते हुए इसे रेस्क्यू कहा है। इस पूरे मामले में ईशा नाम की एक महिला का नाम सामने आया है और उसकी गिरफ्तारी के बाद कई राज से पर्दा उठाता नजर आ रहा है।
बताया जा रहा है कि ईशा खान नामक महिला ही इस सेक्स रैकेट को चलाती थी। पुलिस ने इस रैकेट को पकडऩे के लिए एक टीम बनायी और फिर फर्जी ग्राहक बनकर पहले ईशा खान से सम्पर्क किया और दो लड़कियों को चयन किया। बताया जा रहा है कि एक विज्ञापन में काम करती है जबकि दूसरी टीवी की बड़ी एक्ट्रेस है। ईशा खान की माने तो ये लडक़ी दो घंटे के दो लाख रुपये लेगी।
इसके बाद जुहू के एक होटल में दोनों को दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से इनका काम बंद हो गया था और फिर इस तरह के गंदे धंधे में चली आई।