जुबिली स्पेशल डेस्क
आज कल देश में सेक्स रैकेट का धंधा अचाकन से बढ़ गया है। कई लोग ऐसे है जो कैफे के नाम पर सेक्स रैकेट का गंदा खेल चलाते हैं। उत्तराखंड के काशीपुर में एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को किसी ने इस पूरे खेल की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई। इस पर कोतवाल मनोज रतूड़ी, महिला एसआई रूबी मौर्या ने टीम के साथ बादशाह कैफे में दबिश दी।
वहां चार युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। स्थानीय मीडिया की माने तोचारों युवतियां अविवाहित हैं। पुलिस फरार कैफे पार्टनर की तलाश में जुटी है। इस दौरान पुलिस ने कैफे संचालक लालपुर कुंडा निवासी अयान उर्फ आशु समेत वहां मिले सभी युवक युवतियों को हिरासत में ले लिया।
सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की निरीक्षक बसंती आर्य की अगुवाई में टीम भी मॉल में पहुंची। इसके बाद पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल काफी एक्टिव हो गई और यहां पर मौजूद सभी कैफे की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय मीडिया की माने तो एएचटीयू प्रभारी की ओर से कैफे संचालक अयान उर्फ आशु, उसके पार्टनर कचनाल गुसांई निवासी इलियास, बाजपुर के ग्राम चकरपुर निवासी सुहेल और जावेद, बागेश्वर निवासी भास्कर जोशी और भगतपुर मुरादाबाद निवासी विशाल के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व धारा 294 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो जब पुलिस पहुंची तो इस दौरान अधिकतर कैफे संचालक शटर गिराकर भाग खड़े हुए। टीम प्रभारी बसंती ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त होने की बात मानी है। पुलिस के अनुसार मॉल में 15 से अधिक कैफे बताए गए हैं। इन कैफों को लेकर खबरे सही नहीं आ रही है। इस वजह से अब सबकी जांच भी की जायेगी। कुल मिलाकर पुलिस अब पहले से सक्रिय है और इस तरह लोगों को पकडऩे में जुट गई है।