Friday - 25 October 2024 - 3:05 PM

लखनऊ पॉश इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, फ्लैट में मिलीं विदेशी लड़कियां

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने आज सुबह छापेमारी की. इस छापेमारी में फ्लैट से विदेशी लड़कियां और पुरुष पकड़े गए हैं. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है.

बता दें कि मेदांता अस्पताल के पास अलकनंदा एनक्लेव के फ्लैट में विदेशी महिलाओं का सेक्स स्कैंडल चल रहा था. लगातार आवाजाही और संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी खबर दी. सूचना के आधार पर आज सुबह दल-बल के साथ पुलिस फोर्स फ्लैट में दाखिल हुई तो वहां हड़कंप मच गया.

अपत्तिजनक हालत में मिले लड़के और लड़कियां

पुलिस को कमरे में लड़के और लड़कियां अपत्तिजनक हालत में मिले. जिसके बाद मौके से तीन विदेशी लड़कियों और दो विदेशी पुरुषों को हिरासत में लिया गया. फ्लैट में पकड़ी गईं लड़कियां थाईलैंड और नेपाल की बताई जा रही हैं.

आरोप है कि पकड़ी गई लड़कियां स्पा सेंटर की सर्विस देने के नाम पर सेक्स रैकेट चला रही थीं. देर रात तक यहां पर लोगों का आना-जाना लगा रहता था. कई बार नशेबाजी को लेकर विवाद की भी स्थिति बन जाती थी. फिलहाल, मामले में पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर छापेमारी की गई थी. अभी जांच चल रही है. तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पासपोर्ट और वीजा की भी जांच कराई जा रही है.

कुछ वीडियो आए सामने

घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कुछ लड़के और लड़कियां मुंह छिपाते हुए नजर आ रहे हैं. आसपास पुलिस बल की मौजूदगी है. एक वीडियो को पकड़े गए लोगों को पुलिस की गाड़ी में बैठते हुए दिखाया गया है.

लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने लखनऊ के सभी अपार्टमेंट मालिकों से अपील की है कि बगैर रेंट एग्रीमेंट और पुलिस वेरिफिकेशन के किसी को भी अपार्टमेंट किराए पर न दें. महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने कहा कि आरडब्ल्यूए (रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) की अनुमति के बिना किराए पर न दिया जाए.

उन्होंने मांग की है कि पुलिस वेरिफिकेशन के साथ साथ आरडब्ल्यूए का प्राथमिक वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाए. आरडब्ल्यूए सुनिश्चित करे जिसे किराए पर दिया है वही फ्लैट में रह रहा है कि नहीं. समिति ने फ्लैट ओनरों से भी आरडब्ल्यूए को सहयोग करने की अपील की है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com