Saturday - 2 November 2024 - 10:56 PM

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 7 युवक और 6 युवतियां गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क

देहरादून। थाना राजपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए ब्रोकर, कस्टमर सहित सात युवक और छह युवतियों को पकड़ लिया है। यह रैकेट देहरादून और मसूरी क्षेत्र में सक्रिय था। युवतियां दिल्ली, हरियाणा और पश्चिम बंगाल की बताई गईं।

राजपुर थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बुधवार को बताया कि विगत कई दिनों से पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कुछ गैंग संगठित रूप से अन्य प्रदेशों की लड़कियों को देहरादून में लाकर उनको अलग- अलग होटल/ गेस्ट हाउस आदि में रखकर कस्टमर की डिमांड पर उपलब्ध कराकर अवैध अनैतिक रूप से देह व्यापार कर रहे हैं जिनका नेटवर्क वर्तमान में दिल्ली से ऑपरेट हो रहा है।

ये भी पढ़े: नशे में धुत्त दरिंदों ने किया कुछ ऐसा, सुनकर दहल जाएंगे आप

इनके साथ कुछ लोकल टैक्सी ड्राइवर भी मिले हुए हैं। मंगलवार रात करीब 11 बजे पुलिस पुलिस टीम ने किशनपुर चेक पोस्ट मसूरी डायवर्जन पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान जाखन की ओर से आती दो गाड़ियों को रोककर चेक किया गया।

पहली गाड़ी में चालक सहित चार लड़के और दो लड़कियां मिलीं। जबकि दूसरी गाड़ी स्विफ्ट कार में चालक सहित तीन लड़के व चार लड़कियां बैठी थीं। इनकी तलाशी से शक्तिवर्धक कैप्सूल आदि के पैकेट व 5827 रुपये नकद बरामद हुए।

मोबाइल में व्हाट्सएप पर लड़कियों की तस्वीरें तथा उसका रेट आदि दूसरे नम्बर पर भेजना तथा लड़की को किस स्थान पर ड्राप करना आदि लिखा था। पुलिस पूछताछ पर लड़कियों ने बताया कि दिल्ली में अमित नाम का व्यक्ति फ़ोन के माध्यम से ही इनको देहरादून में भेजता है।

ये भी पढ़े: गैंग बनाकर शराब की तस्करी करते थे 2 सिपाही, गिरफ्तार

यहां के ब्रोकर इनको कस्टमर तक अनैतिक देह व्यापार के लिए छोड़ते हैं। सात व्यक्तियों में दो टैक्सी ड्राइवर चार ब्रोकर व एक कस्टमर है। जिनको अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व ह्यूमेन ट्रैफिकिंग की धारा के अपराध में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवतियों काे मुक्त करा उनका मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों में हबीब अहमद उर्फ सागर पुत्र मो. शफरुद्दीन, सोनू कुमार पुत्र कैलाश प्रसाद, राशिद पुत्र जफ्फार, रवि कुमार पुत्र मामचंद, हरविंदर पल सिंह पुत्र सरदार दलविंदर सिंह, राहुल ठाकुर पुत्र नरेश कुमार, रफाकत पुत्र साहिल हुसैन।

ये भी पढ़े: पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था जुएं का अड्डा, 3 पुलिसकर्मी निलंबित

हबीब अब तक करीब 15 से 20 लड़कियों को देहरादून ला चुका है। बताया कि एक लड़की को 10 दिन से ज्यादा एक शहर में नही रखता था। पुलिस का कहना है कि युवतियों ने इस कार्य में लिप्त अन्य व्यक्तियों व महत्वपूर्ण तथ्यों की भी जानकारी दी है जिस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com