लखनऊ। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ठंड का सिलसिला शुरू हो गया। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लगातार शीत लहर की स्थिति बनी हुई हैं और दिल्ली और यूपी में घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद के 3 दिनों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होगी। देश के कई हिस्सों में शीतलहर चल रही है और उसमें यूपी भी शामिल है।
प्रदेश में ज़्यादातर हिस्सों में आज भी गंभीर कोल्ड डे रहने का अनुमान जताया गया है। यहां पर बर्फीली हवाओं की वजह से हाड़ गलाने वाली सर्दी पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. सबसे ज़्यादा मुश्किल खुले में रहने वाले लोगों के लिए है।
भारतीय मौसम विभाग केअनुसार , रविवार को मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गंभीर शीत लहर का कहर टूट सकता है। वही पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा में शीतलहर चलेगी।
15 और 16 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों और 17 से 20 दिसंबर के दौरान पश्चिम राजस्थान में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है। वहीं, 15 दिसंबर को मध्य प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में शीत दिवस की स्थिति बहुत संभावित है।
उत्तर प्रदेश में तीन दिन सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं है, प्रदेश में आने वाले दिनों में भी कोल्ड दिवस की स्थिति बनी रहेगी।दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले 24 घंटे में हल्के से घना कोहरा छाया रहा और शीतलहर के साथ लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से भारत में मौसम एक बार फिर करवट लिया है ।फिलहाल आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।