जुबिली न्यूज डेस्क
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर भारत सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. जानकारी के अनुसार, 27 दिसंबर को सारे सरकारी समारोहों को रद्द कर दिया गया है. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
शनिवार को अंतिम संस्कार के दिन विदेशों में भारत के दूतावासों और उच्चायोगों में भी राष्ट्रीय झंडे को झुका दिया जाएगा. केरल की सरकार ने भी राज्य में 26 दिसंबर से एक जनवरी तक सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. राज्य सरकार ने सभी ज़िलाधिकारियों को आदेश जारी कर राष्ट्रीय झंडा झुकाने का निर्दश दिया है.
कर्नाटक सरकार ने भी सात दिन के राजकीय शोक और 27 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, नेता प्रतिपक्ष समेत तमाम नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-8वीं शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट : कई खिलाड़ियों ने चौंकाया
मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के एक गाँव में हुआ था. पंजाब विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के बाद उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री ली और फिर ऑक्सफोर्ड से पीएचडी की पढ़ाई की.