लखनऊ। राइड एफसी सहित दस टीमों ने शुभकरण सेवन ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। लामार्ट कॉलेज के पोलो मैदान पर शुरू हुई इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय सिंह (उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष) ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार के विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक सहित डॉक्टर शुभी सिंह (एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ), क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ जितेंद्र यादव सहित डॉ नीरज जैन (लखनऊ यूनिवर्सिटी) मौजूद रहे।
शुभकरण स्पोर्ट्स इंडिया द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का पफाइनल 23 मार्च तक होगा जिसमें विजेता को 51 हजार रूपए, उपविजेता को 21 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके आयोजक जक विपुल बालियान सीईओ, शिव कुमार यादव अध्यक्ष, अखिलेश तिवारी प्रबंध सचिव, अश्विनी यादव आयोजन सचिव है।

पहले दिन के मैचों के परिणाम इस प्रकार हैं
राइड एफसी ने बबन एफसी को को 5-0 से, डांटलेस ने वेटरन्स को 4-3 से, गलवा ने आईडीएफसी को 1-0 से, रियल एफसी ने रिमिक्स एफसी को 3-1 से, चंद्रा एफसी ने रियल मैड्रिड को 3-1 से, सुजाता एफसी ने ओम एफसी को 3-2 से, व्हाईट ईग्ल ने बुल एफसी को 1-0 से, गोल्ड ब्वायज ने ड्रैगन को 2-1 से, यूनाईटेड एफसी ने किंग्समैन एफसी को 2-1 से और काशा एफसी ने साइडमैन एफसी को 2-1 से मात दी।